VIDEO: 36 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने निकाली स्टीव स्मिथ की हेकड़ी, स्विंग से दिया गच्चा, क्रीज पर खड़े-खड़े काम-तमाम
Published - 20 Jun 2023, 05:36 AM

Table of Contents
Stuart Broad: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सीरीज़ का पहला मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम 393 रन पर 8 विकेट खोकर अपनी पारी को घोषित किया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 273 रन बनाए. मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन बनाने हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है.
मैच को चौथे दिन इंग्लैंड के घातक गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)की धारदार गेंदबाज़ी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने टेस्ट मैच के चौथे दिन एक ऐसी गेंद फेक दी जिसके आगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ को घुटने टेकने पड़े. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्टीव स्मिथ को किया आउट
उन्होंने लेंथ गेंदबाज़ी की और ड्राइव मारने के प्रयास में स्टीव स्मिथ विकेटकीपर जोनी बेयरेस्टो को कैच थमा बैठे. दरअसल स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की स्विंग होती गेंद को समझ नहीं पाए और अपना विकेट गवां बैठे. जिसके बाद स्टूअर्ट ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद खास अंदाज़ में जश्न मनाया. अब सोशल मीडिया पर स्टूर्अट ब्रॉड की घातक गेंदबाज़ी का वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
Broady is on one here... 🤩
He entices Steve Smith into the drive and he's nicked it!
Australia 3 down 👀 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/QFTdSrkzN0
— England Cricket (@englandcricket) June 19, 2023
पहली पारी में झटक चुके हैं तीन विकेट
स्टीव स्मिथ ने किया निराश
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाले स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में काफी उम्मीदें थी. लेकिन वे दोनों पारियों में ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 59 गेंद में 16 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में महज 6 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स