टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन 2 खिलाड़ियों ने लगाया करियर की आखिरी गेंद पर छक्का, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

Published - 01 Aug 2023, 03:14 PM

Test Cricket के इतिहास में इन 2 खिलाड़ियों ने लगाया करियर की आखिरी गेंद पर छक्का, लिस्ट में चौंकाने व...

Test cricket: वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट के बाद इंग्लैंड के सुपरस्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इंग्लैंड के इस गेंदबाज का यह आखिरी टेस्ट मैच है.

बता दें कि उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि जाते-जाते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, क्या है वो रिकॉर्ड आइए आपको बताते हैं। टेस्ट करियर में सिर्फ ये खिलाड़ी लगा चुके आखिरी गेंद पर छक्का , जानें कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी?

Test cricket में ये कारनामा सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने किया है

England will continue playing the Bazball against Australia in the Ashes said Stuart Broad

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में केवल दो खिलाड़ियों ने अपने करियर के आखिरी मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाया है. इनमें पहला नाम इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का है, जबकि दूसरा नाम वेस्टइंडीज के वेन डेनियल का है. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 8 गेंदों में 8 रन बनाए.

वह अपने करियर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद नाबाद रहे क्योंकि दूसरे छोर पर जेम्स एंडरसन स्पिनर टॉड मर्फी का शिकार बन गए। इसके अलावा बात करें वेस्टइंडीज के वेन डेनियल की तो उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तब उन्होंने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए थे, जिसमें आखिरी गेंद पर डेनियल ने छक्का लगाया था.

600 विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज के नाम

Stuart Broad

मालूम हो कि इंग्लैंड के 37 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में होती है, उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड को कई मैच जिताए हैं. बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने में भी माहिर खिलाड़ी हैं. ऐसे में जब उन्होंने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच (Test cricket) में आखिरी गेंद पर छक्का लगाया तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया. आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट में 600 विकेट लेने का खास रिकॉर्ड भी बनाया.

स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर

इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 167 टेस्ट मैचों (Test cricket) में 602 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 3647 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 121 वनडे मैचों में उन्होंने 178 विकेट और 56 टी20 मैचों में 65 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर जड़े 278 रन

Tagged:

stuart broad test cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.