Stuart Broad: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोचक टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. जिसकी मेज़बानी इंग्लैंड खेल रहा है. सीरीज़ इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है. वहीं "द ओवल" में श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच 8 सितंबर से खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इतिहास रच दिया.
Stuart Broad ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का विकेट लेकर इतिहास रच दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड का 564वां विकेट था. ऐसे में स्टुअर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट थे .
इसके साथ ही ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट लेने की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. ग़ौरतलब है कि पहले स्थान पर ब्रॉड के जोड़ीदार जेम्स एंडरसन 666 टेस्ट विकेट के साथ हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बने पांचवे सबसे सफल गेंदबाज़
36 वर्षीय तेज़ तर्रार गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में 564 विकेट के साथ अब पांचवे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन 800 विकेट के साथ हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ हैं. जबकि तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन 666 विकेट के साथ बने हुए हैं. इसके अलावा चौथे पायदान पर भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ हैं.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट:
1) मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2) शेन वॉर्न- 708 विकेट
3) जेम्स एंडरसन*- 666 विकेट
4) अनिल कुंबले- 619 विकेट
5) स्टुअर्ट ब्रॉड*- 564 विकेट