आबू-धाबी में खेली जा रही T10 क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है, कुछ दिन पहले सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी थी। अब इस लिस्ट में मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने आज यानि 1 दिसंबर को दिल्ली बुल्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार स्पेल के बूते अपनी टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर को जीत दिलाई है।
Stuart Binny ने 2 ओवर में झटके 2 विकेट
दरअसल, आबू-धाबी टी10 लीग का 23वां मैच शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बोर्ड पर लगाए थे, 10 ओवर के खेल के लिहाज से यह रन किसी भी रूप में मैच जीतने के लायक नहीं थे। बुल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से धाराशाही होती हुई नजर आई। जिसमें सबसे बड़ा हाथ रोजर बिन्नी का था।
उन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में गुरबाज को चलता कर दिया था। जिसके कारण बुल्स की टीम पर दबाव बढ़ता चला गया। अंत में बिन्नी ने अपने दूसरे ही ओवर में धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड को भी चलता किया जब वह किसी भी गेंदबाज के काबू में नहीं आ रहे थे। बिन्नी ने अपने कोटे के 2 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। वहीं 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम ने 7 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया।
A double strike for Stuart Binny against the Delhi Bulls. 🎯
— New York Strikers (@NewYorkStrikers) December 1, 2022
📸- @t10league#NewYorkStrikers #CricketsFastestFormat #NYS pic.twitter.com/ij6Fz7skUJ
Stuart Binny के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में है खास रिकॉर्ड
बात की जाए स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के भारतीय क्रिकेट में योगदान की तो वह भारत की ओर से सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर हासिल करने वाले गेंदबाज है। साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पदार्पण के साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में वनडे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।
हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा परवान नहीं चढ़ सका, स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल में उन्हें एक सफल ऑल राउंडर के रूप में देखा जाता है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी फ्रेंचाईजी का हिस्सा होते हुए उन्होंने 95 मैचों की 68 पारियों में 880 रन बनाए साथ ही 22 विकेट भी अपने खाते में जोड़ी थी।