Stuart Binny: इन दिनों भारत में कई टी20 लीग खेली जा रही है। जहां एक तरफ 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है, वहीं मुंबई में महिला प्रीमियर लीग 2023 खेली जा रही है। इसी बीच एक और लीग का आयोजन किया गया है, जिसके मुकाबले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रहे हैं।
इस टूर्नामेंट का नाम है लिजेंड्स लीग ट्रॉफी 2023। इसमें पूर्व खिलाड़ी एक बार दिएर अपने प्रदर्शन से महफिले लूटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, 23 मार्च को नागपुर निन्जास और वाइजैग टाइटंस के बीच हुए मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।
Stuart Binny ने Virender Sehwag की टीम के लिए खेली थी ताबड़तोड़ पारी
दरअसल, गाजियाबाद के जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023 (Legends Cricket Trophy 2023) खेली जा रही है। टूर्नामेंट के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, चौथा मैच बीते वीरवार यानी 23 मार्च को हुआ। इस मैच में हरभजन सिंह की नागपुर निन्जास और वीरेंद्र सहवाग की वाइज़ैग टाइटंस का सामना हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइज़ैग ने 4 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के इस स्कोर में योगदान तो कई खिलाड़ियों का रहा, लेकिन मुख्य भूमिका स्टुअर्ट बिन्नी ने पूरी की। उन्होंने महज 18 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने करीब 272 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और पांच छक्के भी जमाए।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को रुलाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 16 मैचों के बाद ही खत्म हो गया था करियर
Stuart Binny को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
स्टुअर्ट बिन्नी की इस तेजतर्रार पारी का नागपुर की जीत में अहम योगदान रहा। इसी वजह से उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, अगर मैच की बात करें तो हरभजन की टीम बल्लेबाजी में भी सहवाग की सेना के आगे फीकी नजर आई। टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, निन्जास ने एक रन से जीत अपने नाम दर्ज की। वाइज़ैग की ओर से भरत अवस्थी ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले। उन्होंने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन वापिस भेजा।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जहर दिया, शाहिद अफरीदी ने 40-50 लाख रूपये ..’ क्रिकेट जगत में मचा बवाल, पाकिस्तानी ओपनर का सनसनीखेज खुलासा