पिता बेचते थे गोलगप्पे, 3 साल टेंट में गुजारी रातें, फिर इस खिलाड़ी ने IPL के पहले ही मैच में कर दी धोनी की टीम की कुटाई
Published - 27 Apr 2023, 11:44 AM

राजस्थान रॉयलस आज अपना मुकाबला चार बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी. लेकिन इस मैच में सबकी निगाहें राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)पर टिकी होंगी. कभी यशस्वी जायसवाल ने अपने संघर्ष भरे जीवन में टेंट में रात गुज़ारी और उन्हें अपनी सफलता पाने के लिए पानी पुरी तक बेचना पड़ा. यह मैच कई मायने में अलग होने वाला है क्योंकि यशस्वी जायसवाल ने सीएसके के खिलाफ ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था.और पहली बार एमएस धोनी से मिलने के बाद उनके सामने हाथ को जोड़ लिया था.
यशस्वी जायसवाल ने किया है कमाल
साल 2023 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)का बल्ला खूब गरज रहा हैं. अपनी टीम राजस्थान के लिए वह सलामी बल्लेबाज़ की बेहतरीन भूमिक निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में कई आक्रमक पारियां खेली हैं. यशस्वी ने 7 मुकाबले में 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं आज यानि गुरुवार को राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने वाला है. इस सीज़न संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स, सीएसके को उसी के घर में मात दे चुकी है. वहीं इस मैच में सबकी निगाहें यशस्वी जायसवाल पर होंगी.
टेंट में बिताए तीन साल
कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती है और इस कथन को साबित कर दिखाया है 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने. उत्तर प्रदेश में जन्में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)केवल 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई का रुख कर चुके थे. सालों संघर्ष करने के बाद उनका सपना तब पूरा हुआ जब उनका चयन अंडर-19 इंडिया के लिए हुआ. उन्होंने इस पल का इंतेजार बेसब्री के साथ किया था जिसके लिए उन्हें तीन साल तक टेंट में ही अपनी जीवन गुज़ारना पड़ा. यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने साल 2020 में 2.40 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था