VIDEO: LIVE मैच के दौरान आया तूफान तो डर गए विलियमसन, हवा में उड़ गई गिल्लियां और खिलाड़ियों के टोपी-चश्मे

author-image
Pankaj Kumar
New Update
NZ vs SL: LIVE मैच के दौरान आया तूफान तो डर गए विलियमसन, हवा में उड़ गई गिल्लियां और खिलाड़ियों के टोपी-चश्मे

NZ vs SL: न्यूजीलैंड में कोई मैच हो और उस पर बारिश का असर न हो ये भला कैसे हो सकता है. लेकिन वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश से भी भयावह स्थिति देखने को मिली. मैच के दौरान एक समय ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई जिसे पहले शायद ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने महसूस किया होगा.

आंधी में उड़ गए विलियमसन

वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश नहीं बल्कि तेज आंधी की वजह से लंबे समय तक खेल को रोकना पड़ा. आंधी इतनी तेज थी की बल्लेबाजी कर रहे केन विलियमसन के पैर भी डगमगाते दिखे. दरअसल, जब केन विलियमसन स्ट्राइक पर थे उसी समय तेज हवाएं चलने लगी. हवा इतनी तेज थी कि न्यूजीलैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज कई कदम पीछे हो गया. तूफान की वजह से अंपायरों और फिल्डरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तेज आंधी में किसी फिल्डर की टोपी तो किसी के चश्मे उड़ गए. इस घटना के बाद खेल को रोकना पड़ा. वेलिंगटन में आए इस तूफान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/Cp4GBjEO3MR/?utm_source=ig_web_copy_link

वेलिंगटन में खराब मौसम

Basin Reserve Wellington pitch report: NZ vs SL 2nd Test pitch report of Wellington Stadium - The SportsRush

वेलिंगटन में मौसम खराब है. खराब मौसम की वजह से दूसरा टेस्ट निर्धारित समय से देरी से शुरु हुआ. लेकिन जब शुरु हुआ तो इस बारिश के बाद इस बार तूफान की बारी थी. तूफान इतना तेज था कि खेल को रोकना पड़ा. हालांकि ये कोई नई बात नहीं है न्यूजीलैंड में क्रिकेट और खराब मौसम का पुराना नाता है. हाल में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर भी बारिश ने अपना असर डाला था.

सिर्फ 48 ओवर का खेल

आंधी से प्रभावित पहले दिन के खेल में सिर्फ 48 ओवर फेंके जा सके. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. श्रीलंका का ये फैसला फिलहाल सही साबित होता हुआ नहीं दिख रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं. डेवन कॉन्वे 108 गेंदों में 78 जबकि टॉम लैथम 21 रन बनाकर आउट हुए. केन विलियमसन 26 तथा हेनरी निकोलस 18 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- ODI वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी अंपायर ने ICC को दिया बड़ा झटका, एलिट पैनल से वापस लिया अपना नाम, सामने आई बड़ी वजह

kane williamson NZ vs SL