अंधकार से हाहाकार तक, 2 साल में इस खिलाड़ी ने बदल दी अपनी तकदीर, टीम इंडिया की जर्सी पहन आलोचकों को दिया जवाब

Published - 11 Sep 2024, 07:01 AM

अंधकार से हाहाकार तक, 2 साल में इस खिलाड़ी ने बदल दी अपनी तकदीर, Team India की जर्सी पहन आलोचकों को द...

Team India: क्रिकेट की दुनिया में मैदान के बीचों बीच कई ऐसी घटनाएं होती देखी गई हैं जिन्होंने या तो क्रिकेटर्स के करियर को सातवें आसमान पर पहुँचाया है, ये फिर इसके बाद इन खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह से बर्बाद हुआ है।

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने अपनी मेहनत से तकदीर को सिर्फ पलटा ही नहीं बल्कि ऐसी वापसी की, कि हर कोई देखता ही रह गया है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में एक ऐसे ही खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसकी कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं रही है।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के मजे लेने पर उतारू हुआ अमेरिकी गेंदबाज, कही ऐसी बात पड़ोसियों को नहीं आएगी रास

डिप्रेशन से जंग जीतकर मैदान पर लौटा ये खिलाड़ी

  • आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने तेज गेंजबाज यश दयाल (Yash Dayal) के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपने जीत को जीत दिलाई थी।
  • इस एक ओवर ने यश दयाल के करियर को लगभग खत्म कर दिया था। सोशल मीडिया पर यश को काफी ट्रोल किया जाने लगा। जिसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने उन्हें टीम से ही ड्रॉप कर दिया।
  • इन सभी चीजों ने यश को मानसिक रूप से इतना कमजोर कर दिया कि वह डिप्रेशन का शिकार हो गए और एक समय तो उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था।

इस तरह बदल दी अपनी तकदीर

  • जिस गेंदबाजी ने यश दयाल को डिप्रेशन का शिकार बनाया, उसी गेंदबाजी से उन्होंने कुछ ही समय में आलोचकों को जवाब दे दिया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने यश दयाल को अपनी टीम में शामिल किया।
  • उस पूरे सीजन में वह आरसीबी के सबसे अहम गेंदबाज बनकर अभरे। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना पाई थी।
  • यश दयाल ने उस पूरे सीजन में RCB के लिए सबसे ज्यादा 15 विकेट हासिल किए थे। नॉक आउट मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में यश ने एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे दिग्गज बल्लेबाज के सामने 16 रन डिफेंड भी किए थे।

पहली बार मिली Team India में जगह

  • पहले आईपीएल (IPL) और उसके बाद दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यश दयाल को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम में सेलेक्ट किया गया है।
  • ये उनकी टीम इंडिया (Team India) के लिए मेडन कॉल है। आईपीएल के उस हादसे के करीब डेढ़ साल बाद यश दयाल ने पहली बार टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई है। बता दें कि 26 साल के इस गेंदबाज ने 24 फर्स्ट क्लास मैच में 29 की औसत से 76 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल का खेलना कंफर्म, उनकी राह का सबसे बड़ा कांटा हुआ टीम से बाहर

Tagged:

team india IND vs BAN Yash Dayal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.