क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद Rohit Sharma के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 15 सैनिकों के साथ टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए क्रिकेट के मैदान पर उतर गए हैं. भारतीय टीम ने अमेरिका में खेले गए अभी तक 3 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. अमेरिका को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

इस बीच रोहित शर्मा का पाला एक ऐसे खिलाड़ी से पड़ा जिसने भारत छोड़कर दूसरे मुल्क से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. उस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा एंड कंपनी को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन, वह खिलाड़ी अपनी मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया, आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...

क्रिकेट के लिए इस भारतीय प्लेयर ने छोड़ा देश

  • भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में अमेरिका से समाना हुआ. USA की टीम में अधिकांश खिलाड़ी भारतीय मूल के प्लेयर खेल रहे हैं.
  • इस लिस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर का नाम भी शामिल है जो मुंबई के रहने वाले हैं.
  • अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा वह सुर्यकुमार यादव के साथ भी क्रिकेट खेल चुके है.
  • सौरभ को भारत में मौका नहीं मिला तो USA चले गए. जहां उन्हें इस टीम से खेलने का अवसर मिला. वह साल 2009 से इस टीम से खेल रहे हैं.

Rohit Sharma और विराट को OUT कर लिया बदला 

  • भारत के खिलाफ खेले गए मैच में सौरव नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का विकेट मिलेगा.
  • लेकिन उन्होंने अपनी शानदार गेंदबादी के चलते यह करिश्मा कर दिखाया. सौरभ ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विराट का विकेट लिया.
  • इसके अलावा 3 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया. नेत्रवलकर दोनों दिग्गजों का विकेट लेने के बाद काफी खुश नजर आए.

भारत में FC क्रिकेट में मुंबई के लिए पर्दापण

  • सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर, 1991 को मुंबई में हुआ. वह अमेरिका में एक भारतीय मूल के क्रिकेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
  • फिलहाल USA के लिए खेलते हैं.वह बाएं हाथ के मध्यम-तेज़ गेंदबाज़ हैं. जिन्होंने भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया.
  • उन्होंने 22 दिसंबर, 2013 को 2013-14 रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.
  • उन्होंने 27 फरवरी, 2014 को 2013-14 विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया.

साल 2015 में अमेरिका में हो गए शिफ्ट

  • सौरभ नेत्रवलकर 23 साल की उम्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वे 2015 में अमेरिका चले गए .
  • क्योंकि उन्हें बचपन से ही कोडिंग का शौक था. अगस्त 2015 में उन्हें न्यूयॉर्क में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एडमिशन का ऑफर मिला.
  • सौरभ पढ़ाई के साथ साथ और क्रिकेट में गहरी रुचि रखते थे. उन्हें खिलाड़ी-विश्लेषण ऐप क्रिकडिकोड को डिजाइन किया. जहां से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को एक नई उड़ान दी,
  • हालांकि, नेत्रवलकर को सैन फ्रांसिस्को में ओरेकल द्वारा नौकरी ऑफर भी आया था. मगर उन्होंने क्रिकेट को चुना.

यह भी पढ़े: डेब्यू की दहलीज पर आकर भी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए ये 3 खिलाड़ी, कप्तानों ने संन्यास के लिए कर दिया मजबूर

Rohit Sharma T202 World Cup 2024 saurabh netravalkar IND vs USA 2024