"टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की" DC के खिलाफ अश्विन और रियान पराग की तूफानी बल्लेबाज़ी देख फैंस ने जमकर की तारीफ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
stormy batting of R Ashwin and Riyan Parag won the finals, highly praised on social media.

R Ashwin: गुरुवार 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की सलामी जोड़ी बड़ी पार्टनरशिप जोड़ने में विफल साबित हुई. टीम ने जल्द ही 3 विकेट खो दिए थे.

इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आर अश्विन पर भरोसा जताया और उन्हें शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए भेज दिया. आर अश्विन भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए कमाल की पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

उनके अलावा रियान पराग ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली के गेंदबाज़ों को धागा खोल दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस मीम्स द्वारा मीम्स की बाढ़ साझा की गई है. कोई आर अश्विन को टी-20 विश्व कप 2024 में जगह पक्की होने की बात कह रहा है तो कोई उन्हें इस मैच का नायक बता रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच अचानक इस धाकड़ खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, सामने आई बड़ी वजह  

R Ashwin और Riyan Parag की तूफानी पारी

  • राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में 9 रनों के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट खोया. इसके बाद टीम ने महज 30 रनों के स्कोर पर कप्तान संजू सैमसन को खो दिया.
  • इसके बाद राजस्थान को तीसरा झटका जोस बटलर के रूप में लगा. ऐसे में आर अश्विन ने मोर्चा संभाला और राजस्थान के गेंदबाज़ों का धागा खोलते हुए अपनी टीम को संकट से निकाला.
  • अश्विन ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए 19 गेंद में 29 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 गगनचुंबी छक्के जड़ कर दिल्ली को बैकफुट पर ढ़केल दिया.
  • हालांकि उन्हें अक्षर आउट ने अपना निशाना बनाया. लेकिन अश्विन अपना काम कर गए और उन्होंने राजस्थान को मज़बूत स्थिति में कर दिया. इसके बाद रियान पराग ने भी धुआंधार पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए अर्धशतक जमा दिया.
  • उन्होंने 45 गेंद में 84 रनों की पारी खेली और राजस्थान का स्कोर 20 ओवर में 185 रनों तक पहुंचा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बाढ़ आ गई.
  • फैंस अश्विन और पराग की शानदार बल्लेबाज़ी की तारीफ कर रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर मीम्स साझा कर रहे हैं.

यहां देखें मीम्स की बाढ़

ये भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पंड्या की इस हरकत पर आग बबूला हुए इरफान पठान, MI की दूसरी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए लगाई फटकार

r ashwin Riyan Parag RR vs DC IPL 2024