दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार का बवंडर, रनों की झड़ी लगाकर इस स्टार बल्लेबाज के लिए बने खतरा, रातों-रात खा जाएंगे करियर
Published - 01 Sep 2025, 12:44 PM | Updated - 01 Sep 2025, 12:49 PM

Rajat Patidar : दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का आगाज हो चुका है, क्वार्टर फाइनल में दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. सेंट्रल जोन का सामना नार्थ ईस्ट जोन से है. इस साल आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को सेंट्रल जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है.
इस दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) शानदार फॉर्म में नजर आए. उनके बल्ले से रन रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उन्होंने नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 125 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी उनका जलवा देखने को मिला. पाटीदार के फॉर्म में लौटने के बाद एक खिलाड़ी की जगह खतरे में पड़ गई है. उस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह रजत पाटीदार की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
दलीप ट्रॉफी 2025 में Rajat Patidar ने उड़ाया गर्दा
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने आईपीएल में कप्तान बनाए जाने के बाद आरसीबी को 18 सालों के बाद आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीताई. आईपीएल के बाद रजत पाटीदार सीधा दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में नजर आए. उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है.
दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं. शानदान फॉर्म में नजर आए. उन्होंने पहली पारी में टी20 वाले तेवर दिखाए. पाटीदार ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. हालांकि वह 96 गेंदों में 125 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. इस दौरान रजत के बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. उन्होंने 1 मैच की 2 पारियों में 191 रन बनाए.
टी20 प्रारूप में इस खिलाड़ी की जगह खा सकते हैं पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की शानदार फॉर्म के चलते टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेला था. जबकि साल 2023 में वनडे प्रारूप मे अपना आखिरी मैच खेला था. हालांकि उनका टी20 प्रारूप में डेब्यू होना बाकी है.
टी20 प्रारूप में रजत पाटीदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने साल 2025 में आईपीएल में आरसीबी के लिए 15 मैच खेले. जिसमें 24 की साधारण औसत से 312 रन बनाए. जबकि साल 2024 का सीजन भी कोई खास नहीं रहा. हालांकि ये खराब आंकड़े उनकों सूट नहीं करते हैं.
पाटीदार पॉवर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टी20 प्रारूप में आरसीबी को काफी मैच जीताए हैं, ऐसे में चयनकर्ता टी20 प्रारूप में डेब्यू का मौका दे सकते हैं. उनकी वापसी से मध्य क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा की जगह खतरे में पड़ सकती है. क्योंकि, पाटीदार (Rajat Patidar) नंबर-3 पर रन बनाने के आदी है जिसकी वजह से तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा सकता है.
लंबे समय बाद टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भारत के उबरते खिलाड़ियों में से एक हैं. जिस तरह का उनका फॉर्म च रहा, उस लिहास से चयनकर्ता उन्हें इंटरनेशमन क्रिकेट में वापसी का चांस दे सकते हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44.00 की औसत से 5 हजार रनों का आकंड़ा छूने के करीब है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उतना अच्छा आगाज नहीं कर पाए हैं.
साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. मगर फ्लॉप साबित हुए. 3 मैचों की 6 पारियों में 10.50 की औसत से 63 रन ही बना सके. जबकि वनडे प्रारूप में साल 2023 में डेब्यू किया था. जिसमें 22 रन बनाकर सस्के में आउट हो. उसके बाद से इस प्रारूप में 2 साल का समय होने को जा रहा है. अभी तक वापसी का मौका नहीं मिल सका है. जबकि टी20 में उनका डेब्यू अभी होना बाकी है.
रजत पाटीदार का इंटरनेशनल करियर
प्रारूप | डेब्यू मैच | मैच | रन | औसत | 50s | 100s | सर्वाधिक स्कोर |
---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | बनाम इंग्लैंड – 25 जनवरी 2024 (हैदराबाद) | 4 | 187 | 26.71 | 1 | 0 | 75 |
ODI | बनाम दक्षिण अफ्रीका – 21 जनवरी 2024 (पार्ल) | 10 | 251 | 25.10 | 2 | 0 | 55 |
T20I | – (अभी तक डेब्यू नहीं) | – | – | – | – | – | – |
यह भी पढ़े : पाकिस्तान के साथ टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने, अभिषेक, संजू, तिलक, अक्षर, वरूण...
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर