"उसको भाव देना बंद कर दो", हार्दिक पंड्या पर बुरी तरह भड़का भारत का पूर्व ऑल राउंडर, BCCI को दी खास सलाह

Published - 28 Apr 2024, 07:03 AM

"उसको भाव देना बंद कर दो", Hardik Pandya पर बुरी तरह भड़का भारत का पूर्व ऑल राउंडर, BCCI को दी खास सल...
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL 2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम का हार का सिलसिला लगातार जारी है. मुंबई इस सीजन मैच जीतने के लिए बुरी तरह से तरस गई है.
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके घर में MI का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है. उसके बावजूद भी 27 अप्रैल को 10 से हार का मुंह देखना पड़ा. जिसका सारा का सारा ठिकरा कप्तान पांड्या पर फोड़ा जा रहा है.
  • वह सहीं ढंग से कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं, जिसका खामियाजा फ्रेंचाइजी को हार के रूप में भुगतना पड़ रहा है.
  • दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) स्टार स्पोर्ट्स पर ‘प्रेस रूम शो, के दौरान पांड्या पर बुरी तरह से भड़क गए, उन्होंने एक एक कर उनकी असफलता की पूरी किताब खोल कर रख दी.

'इरफान पठान ने कहा Hardik Pandya को तवज्जों देना बंद करे'

  • टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना हैं कि अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को महत्व देना छोड़ देना चाहिए. क्योंकि, उन्होंने स्टार ऑल राउंडर होने के बावजूद उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है.
  • जिसकी पांड्या से अपेक्षा की जाती है. हार्दिक टीम इंडिया के अहम हिस्सा है खासकर सफेद बॉल में. उन्हें द्विपक्षीय सीरीज से लेकर ICC इवेंट में बतौर ऑल राउंडर काफी महत्व दिया जाता है. लेकिन, वह भारत को चैपियन नहीं बना सके हैं. इरफान पठान ने कहा,

‘‘हार्दिक पंड्या के बारे में कहूं तो भारतीय क्रिकेट को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि उन्हें उतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए जितनी उन्होंने अब तक दी है. क्योंकि हमने अभी तक (उनकी मौजूदगी में) विश्व कप नहीं जीता है.’’

"ऑल राउंडर के तौर प्रभाव नहीं डाल सके"

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लंबे समय से बतौर ऑल राउंडर टीम में शामिल किया जा रहा है. लेकिन, इंजरी के चलते वह बल्लेबाजों तो छोड़ो वह गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. भारत में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. हालांकि आपीएल में बॉलिंग करने पर पठान ने हार्दिक पांड्या पर तंज कसते हुए कहा कि

''हमें आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में अंतर समझना होगा. सबसे पहले तो उसे पूरे साल खेलना होगा. वह चुनकर टूर्नामेंट नहीं खेल सकता.टीम में हर कोई सुपरस्टार है. यदि आप ऐसा नहीं करोगे तो आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाओगे.''

यह भी पढ़े:VIDEO: रोते पिता ने बेटे को लगाया गले, तो मां हुई भावुक, IPL की पहली फिफ्टी के बाद जश्न में डूबा Dhruv Jurel का परिवार

Tagged:

IPL 2024 Irfan Pathan hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.