टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मजा होगा दोगुना! ICC के इस नियम से बल्लेबाजी टीम को फ्री में मिलेंगे 5 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 का मजा होगा दोगुना! ICC के इस नियम से बल्लेबाजी टीम को फ्री में मिलेंगे 5 रन

T20 World Cup 2024: ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 कल यानी 2 जून से शुरू होने जा रहा है। इस बार ICC टूर्नामेंट बेहद खास और शानदार होने वाला है। पहली बार टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलने वाली हैं। इसके साथ ही इस ICC टूर्नामेंट में पहली बार एक ऐसा नियम भी देखने को मिलने वाला है, जिसमें बल्लेबाज को फायदा मिल सकता है। इसके साथ ही पांच अतिरिक्त रन भी बल्लेबाजी टीम को मिल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या यह नियम और इसे कैसे लागू किया जाएगा

यह नियम T20 World Cup 2024 में होगा लागू

  • ICC ने वनडे और T20I में नया स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है।
  • आईसीसी के स्टॉप क्लॉक नियमों के मुताबिक, टी20 और वनडे क्रिकेट में एक ओवर के बाद टीम के कप्तान और फील्डर को अगला ओवर फेंकने में ज्यादा समय लगता है, जिसके कारण मैच समय पर ख़त्म नहीं हो पाता।
  • अब मैच के दौरान अगर एक ओवर फेंकने के बाद 60 सेकेंड के अंदर अगला ओवर शुरू नहीं किया जाता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को जुर्माने के तौर पर 5 रन मिलेंगे।
  • हालांकि ये जुर्माना तीसरी बार की गलती के बाद लगाया जाएगा।
  • ये नियम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से लागू हो जाएगा।

बल्लेबाजी वाली टीमों को मिलेंगे 5 रन

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) से लागू होने वाला नए स्टॉप क्लॉक नियम के तहत, टी20ई और वनडे में एक ओवर खत्म होने के बाद दूसरा ओवर शुरू करने के लिए गेंदबाजी टीम के पास 60 सेकंड का समय होगा।
  • यह 60 सेकंड का समय स्क्रीन पर दिखाई देगा। फील्डिंग कप्तान को इस समय के अंदर अपने गेंदबाज से ओवर शुरू कराना होगा है।
  • ऐसा करने में देरी करने पर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को 5 रन का दंड दिया जाएगा।

हर कप्तान को महंगा पड़ेगा ये नियम

  • ICC ने दिसंबर 2023 में परीक्षण के आधार पर नियम पेश किया, जहा ये सफल रहा। ऐसे में आईसीसी ने सुचारु रूप से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शुरू करने का फैसला किया है।
  • स्टॉप क्लॉक नियम का उल्लंघन हर कप्तान को महंगा पड़ेगा। नियमों के मुताबिक फील्डिंग कप्तान को दो बार चेतावनी दी जाएगी।
  • हालाँकि, अगर तीसरी बार गलती दोहराई जाती है, तो टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : झुग्गी-झोपड़ी में हुआ जन्म, दाने-दाने का था मोहताज, अब बना क्रिकेटर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेब्यू कर धमाल मचाने को है तैयार

icc T20 World Cup 2024