ब्रेकिंग न्यूज़: ब्रिस्टल विवाद में फंसे बेन स्टोक्स की हुई इंग्लैंड की टीम में वापसी, जाने कब कर रहे है टीम में वापसी?
Published - 07 Dec 2017, 05:50 AM

मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी श्रृंखला एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं. जहाँ अभी तक श्रृंखला में दो मैच खेले गये हैं और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दोनों ही मुकाबलें जीतकर एशेज में 2-0 की अहम बढ़त बनाये हुए हैं. इस बात में कोई भी शक नहीं हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की टींम आसानी के साथ यह सीरीज जीत जाएँगी.
इंग्लैंड की टीम की हार की सबसे बड़ी वजह दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स का टीम में ना होना रहा हैं. ह, सभी जानते हैं, कि एशेज से ठीक पहले बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ब्रिस्टल विवाद में आरोपी पाए गये थे, जिसके चलते इंग्लैंड बोर्ड ने दोनों ही खिलाड़ियों को एशेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
स्टोक्स की हुई वापसी
एशेज श्रृंखला भले ही मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम हारने की कगार पर खड़ी हो, लेकिन टीम के लिए चिंता की बात नहीं हैं... दरअसल टीम में दिग्गज बेन स्टोक्स की वापसी हो गयी हैं. एशेज के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जो वनडे श्रृंखला खेली जाने वाली हैं, उसमे बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स की टीम में वापसी देखने को मिली हैं.
गौरतलब हैं, कि दोनों ही खिलाड़ियों पर ब्रिस्टल में मारपीट का कोर्ट केस चल रहा था, लेकिन हाल में ही एलेक्स हेल्स को इस मामले में क्लीन सित दे दी गयी. खैर स्टोक्स पर फैसला आना अभी बाकी हैं.
वापसी हुई लेकिन...
भले ही बेन स्टोक्स की इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी देखने को मिली हो, लेकिन अभी भी उनकी टीम में वापसी नहीं हो सकी हैं. दरअसल स्टोक्स को 16 खिलाड़ियों में तो शामिल कर लिया गया हैं. मगर उनको अंतिम ग्याराह में जगह तभी मिलेगी, जब उनको ब्रिस्टल विवास में क्लीन चित मिल जाएँगी.
यानी की मामले में पूरी तरह से बरी होने के बाद ही स्टोक्स एक बार फिर से अपने देश के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो समरसेट पुलिस ने इस मामले की पूरी जाँच कर ली हैं. हाल में ही क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस को एक फाइल दी हैं, जिसमे पुलिस ने स्टोक्स पर चार्ज लगाने की मांग की हैं.
एक नजर इंग्लैंड की टीम पर :-
ओएन मोर्गर {कप्तान}, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कर्रन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.