उमरान मलिक को SRH नहीं बनाना चाहती थी टीम का हिस्सा, ऑक्शन से पहले बंद कमरे में हुई थी ये बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dale Steyn-india

Umran Malik: आईपीएल 2022 में अपने तेजतर्रार गेंदबाजी से क्रिकेट गलियारों में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं और उन्हें इसका इनाम भी मिला। उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इसी बीच हैदराबाद टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने इस गेंदबाज को पहली बार देखने के अपने अनुभव का खुलासा किया। उन्होंने बताया है कि उमरान को टीम में शामिल करने से पहले बंद कमरे में उनको लेकर क्या चर्चा की गई थी।

Umran Malik को लेकर की गई थी बंद कमरे में चर्चा

Umran Malik

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल सफर जल्दी खत्म होने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन ने पहली बार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को देखने के अपने अनुभव का खुलासा किया। उन्होंने बताया है कि मेगा ऑक्शन से पहले उमरान (Umran Malik) को लेकर बंद कमरे में बातचीत की गई थी। क्रिकेट डॉट कॉम वेबसाइट से बातचीत में स्टेन ने कहा,

 “हैदराबाद टीम के मैनेजमेंट के साथ उमरान को लेकर जो बातचीत हुई थी, उसका मैं भी हिस्सा था। हम सिर्फ यह पक्का करना चाहते थे कि हमारे पास अनुभव हो। क्योंकि उमरान अद्भुत थे और उनके टैलेंट को लेकर कोई सवाल नहीं था। वह बहुत तेज गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में आपको उनके मार्गदर्शन के लिए किसी अनुभवी गेंदबाज की जरूरत थी। भुवी या नट्टू (नटराजन) जैसा गेंदबाज होना उनके लिए महत्वपूर्ण था। मैं उमरान की स्पीड देखकर हैरान था। मैंने उन्हें डेब्यू करते भी देखा था।"

"मैं तब कॉमेंट्री कर रहा था। मैंने उसे गेंदबाजी करते देखा और उसकी रफ्तार ने मेरे होश उड़ा दिए थे। वो लगातार एक पेस से गेंदबाजी कर रहे थे। यह बिल्कुल अलग होता है, जब आप नेट्स पर होते हैं और फिर टीवी पर गेंदबाजी करते हुए किसी को देखते हैं। हकीकत में रफ्तार बहुत ज्यादा होती है।"

ऐसा रहा है Umran Malik का खेल प्रदर्शन

Umran Malik can replace Bhuvneshwar Kumar in white ball cricket

आईपीएल 2022 के पूरे सीजन उमरान मलिक अपने गेंदबाजी से विरोधी टीम को तहस-नहस करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजी से खूब कहर बरसाया है, जिस वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह भी मिल गई है। उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने लीग स्टेज में खेले गए 14 मुकाबलों में कुल 22 विकेट लिए। अब मलिक 9 जून से शुरू होने वाली इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं!

SRH IPL 2022 Umran malik