IPL 2024: 15 हजार रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार, नीलामी से जाना पड़ा खाली हाथ

Published - 18 Dec 2023, 10:52 AM

steven smith went unsold in jio cinema mock ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 नीलामी को लेकर खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा जारी है. इस ऑक्शन को लेकर युवा खिलाड़ियों से लेकर दिग्गज क्रिकेटरों में हलचल मची हुई है. इसी बीच जियो सिनेमा पर चल रहे मॉक आईपीएल ऑक्शन 2024 में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने मोटी कमाई कर बड़ी टीमों में जगह बनाई. लेकिन कई ऐसे भी रहे, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी अनसोल्ड रहना पड़ा. इसी लिस्ट में एक और बड़ा नाम शामिल है, जिसने 15 हजार रन बनाए हैं. इसके बावजूद इस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदार तक नहीं मिला.

IPL 2024 Auction: इस दिग्गज को नहीं मिला खरीददार

Steven Smith
Steven Smith

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को कोई खरीददार नहीं मिला. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया और वे अनसोल्ड रहे. स्मिथ के लिए ये एक बड़ा झटका था क्योंकि बीबीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.

जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में हुआ बड़ा उलटफेर

Steve Smith
Steven Smith

दरअसल, हम जिस नीलामी की बात कर रहे हैं वो वास्तविक नीलामी (IPL 2024 Auction) नहीं है बल्कि वास्तविक नीलामी (19 दिसंबर 2023) से ठीक एक दिन पहले जियो सिनेमा द्वारा की गई मॉक नीलामी है. इस ऑक्शन में जियो सिनेमा ने अपने तमाम कमेंटेटर्स जिसमें आकाश चोपड़ा, जहीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, आर पी सिंह, अनुभव मुकुंद जैसे दिग्गजों को उतारा था और लाइव स्ट्रीम किया था.

ये सभी अलग अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. लेकिन इनमें से किसी ने भी स्टीव स्मिथ को अपनी टीम में नहीं चुना. हालांकि 19 दिंसबर को दुबई में होने वाली नीलामी में देखना होगा कि स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को कोई खरीददार मिलता है या नहीं. वे पिछले सीजन भी अनसोल्ड रहे थे. बता दें कि स्टीव स्मिथ तीनो फॉर्मेट मिलाकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 15831 रन बना चुके हैं.

ऐसा रहा है स्मिथ का IPL करियर

Steve Smith
Steve Smith

2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में उतर रहे स्टीव स्मिथ (Steven Smith) 2012 से लेकर 2021 तक IPL का हिस्सा रहे हैं और पुणे सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. 103 IPL मैचों में उनके नाम 1 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2485 रन है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: कल 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए सभी 10 टीम के पास है कितना पर्स और स्लॉट

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

IPL 2024 ipl steven smith IPL 2024 Auction