Steven Smith भी चल पड़े हैं कोहली की राह पर, 12 महीनों से कर रहे हैं शतक का इंतजार

author-image
Amit Choudhary
New Update
Steven Smith भी चल पड़े हैं कोहली की राह पर, 12 महीनों से कर रहे हैं शतक का इंतजार

भारतीय (Team India) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) का पिछले काफी महीनों से खराब दौर चल रहा है. इंग्लैंड के साथ खेली जा रही एशेज सीरीज (AUS Vs ENG) के पांचवें मैच के पहले दिन टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. दोनों ओपनर बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद टीम को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) से काफी उम्मीदें थी, लेकिन स्मिथ आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

पिछले 1 साल में कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं

Steven Smith

इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में स्मिथ ने रन काफी बनाए हैं. लेकिन वो इसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं. स्मिथ ने अपना आखिरी शतक जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया था.

तो वहीं इसी बीच 7 टेस्ट मैचों में स्मिथ 2 बार जीरो पर भी आउट हो चुके हैं. लंबे समय तक टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज रहे स्टीव स्मिथ (Steven Smith) हालिया समय में बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं. सितंबर 2019 के बाद से अभी तक यानी करीब दो साल और चार महीने में उनके बल्ले से केवल एक शतक निकला है.

पिछली 29 पारियों में आए हैं केवल 4 शतक

Steven Smith

मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) अपनी आखिरी 29 पारियों में केवल 4 शतक ही लगा पाए हैं. यानी शतक लगाने का औसत 7.2 का हो गया. यानी हर सात टेस्ट बाद शतक लग रहा है. साल 2019 को गौर से देखने पर पता चलता है कि इस साल उनके जो तीन शतक लगे थे वे सभी एशेज सीरीज में आए थे. इसके बाद उस साल शतक नहीं लगा पाए. ऐसे में सितंबर 2019 के बाद से स्मिथ का टेस्ट में हाल बुरा है. टेस्ट में उनका औसत 40 तक आ गिरा है.

2014 से 2019 के बीच स्मिथ की रन बनाने की औसत 78.7 की थी. इस दौरान आठ बार उन्होंने 150 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया था. वहीं इस अवधि में उनके शतक लगाने का औसत 2.1 का था. यानी हर दूसरे टेस्ट में शतक लग जाता था.

Virat Kohli team india steven smith AUS vs ENG Ashes 2021-22