स्टीव स्मिथ को हुई शुभमन गिल से जलन, दिया ऐसा बयान कि भारतीयों का खौल जाएगा खून

Published - 21 Feb 2023, 08:11 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:03 AM

स्टीव स्मिथ को हुई शुभमन गिल से जलन, दिया ऐसा बयान कि भारतीयों का खौल जाएगा खून

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में कंगारू टीम बहुत बुरी तरीके से पिछड़ चुकी है। भारत इस श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है । वही अभी इस सीरीज का तीसरा और चौथा मुकाबला खेला जाना बाकी है। तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए भआरत और मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है।

ऐसे में यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है। वहीं रोहित शर्मा एंड कम्पनी इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 से कब्जा जमाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरेंगी। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने गिल को लेकर एक उटपटांग बयान दिया है। उनके इस बयान में जलन की बू साफतौर पर देखी जा सकती है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

Steven Smith को हुई गिल से जलन

Steven Smith Profile - Cricket Player Australia | Stats, Records, Video

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज रोमांचक होती जा रही है। बेशक टीम इंडिया ने दोनों मुकाबले एकतरफ अंदाज में जीत लिए। लेकिन भारतीय फैंस के इस सीरीज का क्रेज देखते ही बन रहा है। दिल्ली में खेले गए मैदान पर पूरा ग्राउंड जहां कोहली-कोहली के नाम से गूंज उठा था। इसी बीच स्टीव स्मिथ और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के गेंदबाजो के आगे घुटने टेकते हुई नजर आई। वहींं दोनों मैचो की 3 पारियों में वह अपने बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल सके।

लेकिन, इसी बीच स्टीव स्मिथ (Steven Smith) भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से जलते हुए नजर आ रहे है। दरअसल, क्रिकइंफो ने स्टीव से सवाल किया था कि इग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक और शुभमन गिल में से विश्व का अगला सुपरस्टार खिलाड़ी कौन होने वाला है। जिसमें उन्होंने गिल को नहीं चुनते हुए हैरी ब्रुक को चुना। इसके बाद भारतीय फैंस भी उनके इस बयान पर अलग-अलग प्रतिक्रियाए दे रहे है।

बॉर्डर गावस्कर में Steven Smith का खराब प्रदर्शन

Steven Smith Profile - Cricket Player Australia | Stats, Records, Video

ऑस्ट्रेलियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) साल 2023 में भारतीय सरजमीं पर खेली जा रही चार मैचो की टेस्ट सीरीज के शुरू के दो मुकाबलो में बुरीू तरह से फैल रहे है। उन्होंने 2 मैचो की चारो पारियों में कुछ खास प्रदर्श नहीं किया है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में स्टीव ने 37 और नाबाद 25 रन की पारी खेली थी।

हालांकि, दूसरी पारी में उनका साथ देने के लिए कोई भी खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं रूक सका था और 91 रन बनाकर ही पूरी कंगारू टीम सिमट गई थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटगए थे वही दूसरी पारी में 9 रन ही बना सके थे। इन सब में खास बात यह रही कि दोनों बार वह अश्विन का ही शिकार बने।

यह भी पढ़ें - 6,6,6,6,6… IPL से पहले दिनेश कार्तिक ने मचाया कोहराम, 5 चौके और 6 छक्के कूट कर गेंदबाजों के उड़ाये परखच्चे

Tagged:

shubman gill ind vs aus steven smith Harry Brook border gavaskar trohpy 2023