AUSvsIND: मैन ऑफ़ द मैच स्टीव स्मिथ ने बताया क्या थी बल्लेबाजी के दौरान उनकी रणनीति

Table of Contents
सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. वहीं इस मुकाबलें को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रन से हराकर अपने नाम की. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
भारत पर ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा.
जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही, जिसके चलते उन्हें 42 रन के अंदर अपने 2 विकेट खोने पड़े. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबालों के नाम शामिल हैं. उसके बाद तो लगभग चार-पांच विकेट कब गिरे पता ही नहीं चला.
फिर भी टीम को दूसरी ओर से शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने खूब संभाला लेकिन वो भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकें. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 66 रन से हराकर, इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ बने 'मैन ऑफ़ द मैच'
जहां एक तरफ भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच जीत लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच के खिताब के नाम से चुना गया. वहीं उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान कहा कि
"मुझे इस चीज की ना जाने कब से तलाश थी. वहीं तीन दिन पहले मेरे दिमाग में आया कि बस एक बार मेरी लय वापस आ जाए, समझों सब कुछ वापस आ जाए. जिस तरह से फिंच और डेविड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हम लोग एक खतरनाक मूड में आ गए है थे.
हम लोग बस गेंद को देख रहे थे और बॉल को हिट कर रहे थे, हम लोगों को गेंद एक दम साफ़ नजर आ रही थी. ये एक अच्छी पिच थी. पहले मैंने भी कुछ रिस्क उठाय फिर मैं शांत हो गया. मैंने बस कुछ गेंदबाजों को टारगेट किया और फिर मेरे साथ वहीं हुआ. मुझे आज अपनी टीम के लिए खेलकर अच्छा लगा. लेकिन इस दौरान मैं कई बार आउट होते-होते हुए भी बचा."
स्मिथ की शानदार पारी
इस मैच में स्टीव स्मिथ अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने भारत के लिए खिलाफ इस मैच में शानदार बल्लेबाजी तो की ही. साथ ही एक अर्धशतकीय पारी भी खेली. जिसमें उन्होंने 66 गेंद खेलकर 105 रन बनाए. जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. टीम इंडिया के सामने इतनी शानदार बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज खिलाड़ी के लिए आसान नहीं हैं.