इंजरी होने के बाद भी मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को क्रिकेट खेलने पर किया मजबूर, एशिया कप से पहले खुद खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 22 Aug 2023, 06:32 AM

Steven Smith confirms he played the last 3 Ashes Test with a wrist injury Ahead Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियां लगभग हो चुकी है। सभी टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए लगभग तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भी इसके लिए कमर कस ली है। बोर्ड ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इससे (Asia Cup 2023) पहले एक धाकड़ खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। इस खिलाड़ी ने दावा किया है कि चोटिल होने के बावजूद उसे अपनी टीम के लिए कई मैच खेलने पड़े।

Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अगस्त के आखिरी हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। श्रीलंका और पाकिस्तान इस सीजन की मेजबानी करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ा खुलासा किया है। इस खिलाड़ी ने बताया है कि उन्होंने एशेज़ के आखिरी तीन टेस्ट चोटिल कलाई के साथ खेले थे।

दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की द एशेज़ सीरीज़ खेली गई थी। इस दौरान उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा था। गेंदबाजों की कुटाई करते हुए उन्होंने खूब रन कुटें। हालांकि, एशिया कप 2023 के लिहाज से स्टीव स्मिथ की ये चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय नहीं होगी, क्योंकि उन्हें ये (Asia Cup 2023) टूर्नामेंट नहीं खेलना है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

वर्ल्ड कप 2023 में लग सकता है तगड़ा झटका

Steve Smith

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिहाज से भले ही स्टीव स्मिथ की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए फिक्र की बात नहीं है। लेकिन इसकी वजह से टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तगड़ा झटका लग सकता है। वैसे तो स्टीव स्मिथ की चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है, पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह विश्वकप से बाहर हो सकते हैं। इस साल के आखिरी में भारत मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारत समेत कुल नौ देश इसका हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

asia cup 2023 steve smith australia cricket team