भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया का यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, अब आधी हुई कंगारू टीम की ताकत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया का यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, अब आधी हुई कंगारू टीम की ताकत

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. इस मेगा इवेंट के लिए अब क्वालिफाई करने वाली टीमों ने टीम की घोषणा शुरु कर दी है. टी 20 विश्व कप के लिए सबसे पहली टीम न्यूजीलैंड ने घोषित की है. कीवी टीम की घोषणा के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बड़ी खबर आ रही है. खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पत्ता कट सकता है.

T20 World Cup 2024 से कट सकता है दिग्गज का पत्ता

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से आ रही खबर के मुताबिक दिग्गज बल्लेबाज और टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का विश्व कप से पत्ता कट सकता है. उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.
  • ये खबर स्मिथ और उनके फैंस के लिए अच्छी नहीं है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी 20 फॉर्मेट के मुताबिक टीम में संतुलन बनाने के लिए टीम से उन्हें बाहर करने का कड़ा फैसला ले सकता है.
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्मिथ को उनकी स्ट्राइक रेट की वजह से टीम से ड्रॉप करने की सोच रहा है. वे टेस्ट और टी 20 में तो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं लेकिन टी 20 में सिर्फ स्ट्राइक रेट की वजह से कमजोर कड़ी बन सकते हैं.

भारतीय फैंस के लिए खुशी

स्टीव स्मिथ (Steven Smith) का भारत के खिलाफ हर फॉर्मेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी उर्जा ज्यादा बढ़ जाती है और वे ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं.

इसलिए स्मिथ का टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में न होना कम से कम टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.

करियर पर एक नजर

  • स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को लंबे समय से टी 20 फॉर्मेट में नजरअंदाज किया जा रहा है. वे कई साल से आईपीएल का हिस्सा भी नहीं हैं. मौजूदा सीजन में भी वे आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं.
  • इस तरह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हो या फिर आईपीएल उन्हें टी 20 फॉर्मेट के बल्लेबाज के रुप में नहीं देखा जा रहा है. यही वजह है कि वे अमेरिका-वेस्टइंडीज में पीली जर्सी में नहीं दिखेंगे.
  • अगर स्मिथ के टी 20 करियर पर नजर डालें तो 2010 में उन्होंने टी 20 में डेब्यू किया था और आखिरी टी 20 25 फरवरी को 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
  • इस दौरान स्मिथ ने 67 टी 20 मैचों की 55 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 24.86 की औसत और 125.46 की स्ट्राइक रेट से 1094 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका टॉप स्कोर 90 है.
  • स्मिथ के आंकड़े ही टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से उन्हें बाहर रखने की वजह बयां करते हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में धूम मचाने का इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम, जिम्बाब्वे दौरे पर मौका मिलना तय

ये भी पढ़ें- ‘आप उन्हें नहीं बता….’ रुतुराज गायकवाड़ ने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया SRH के खिलाफ जीत का तमगा, तारीफ ने कही बड़ी बात

Cricket Australia steven smith T20 World Cup 2024