World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का महासंग्राम होने जा रहा है. जहां चैंपियन बनने के लिए सभी टीमों एक दूसरे को कांटे की टक्कर देखनों कि मिल सकती है. लेकिन विश्व कप से पहले खिलाड़ियों का संन्यास लेने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच एक और घातक खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद उनके समर्थकों में मायूसी दौड़ गई है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
World Cup 2023: इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड की टीम बड़ा झटका लगा है. स्टार गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 34 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने अचानक तीनों प्रारुपों से संन्यास की घोषणा कर दी है.
स्टीवन फिन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्हेंने ECB की ओर लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था. बता दे कि फिन ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
इंजरी की वजह से लगभग 5 साल से मैदान से बाहर थे. इसलिए फिन ने क्रिकेट की दुनियां को अलविदा कह दिया. स्टीवन फिन अब कभी भी इंग्लैंड की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
ऐसा रहा Steven Finn की करियर
स्टीवन फिन (Steven Finn Retirement) ने इंग्लैंड के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था. जबकि आखिरी मुकाबला 2017 में खेला था. उन्होंने 18 साल के करियर में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित थे. उन्होंने आपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लिश टीम को कई अहम मैच भी जिताए.
स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट खेले हैं. जि,में 125 विकेट अपने नाम किए जबकि 69 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने 102 विकेट चटका, फिन ने इंग्लैंड के लिए 21 टी20 मैचों में 27 विकेट झटके. उन्होंने बल्ले से भी 279 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रहा. जोकि उनके बल्ले से टेस्ट में आया था.
Steven Finn has announced his retirement from all forms of cricket. pic.twitter.com/Gz1PJgEBRe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2023