दोस्त से किया वादा निभाने Steve Waugh पहुंचे काशी घाट, हिंदू रीति-रिवाज से अस्थियां की गंगा में प्रवाहित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Steve Waugh visits banks of ganges in varanasi For Friends

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) इन दिनों अपनी एक तस्वीर को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं. उनके सुर्खियों में रहने की वजह इस बार क्रिकेट से जुड़ नहीं है बल्कि इसकी वजह कुछ और ही है जो हिन्दु रीति-रिवाज से जुड़ी है. एक दौर में महान बल्लेबाजों में शुमार इस पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्टीव वॉ (Steve Waugh) काशी गंगा से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की वायरल हो रही गंगा घाट की तस्वीर

Steve Waugh visits banks of ganges in varanasi

दरअसल पूर्व क्रिकेटर की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वो काशी आकर गंगा में अस्थियां प्रवाहित करते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर में पूरी सच्चाई है जैसा कि दिख रहा है. हालांकि वायरल हो रही ये फोटो हालिया समय की नहीं है. लेकिन, साल 2017 में वो वाकई काशी गंगा पहुंचे हुए थे. उनके साथ यहां उनके कुछ दोस्त भी आए थे. भारत आने के बाद स्टीव वॉ (Steve Waugh) अपने कुछ साथियों के साथ बनारस के घाट पर पहुंचे थे और अपने दोस्त ब्रायन की अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक पवित्र गंगा में प्रवाहित की थीं.

जी हां काशी गंगा में पहुंचने का उनका मेन मकसद अपने दोस्त ब्रायन की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करना था जैसा कि उन्होंने पूरी रिति-रिवाज के साथ किया भी था. बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के दोस्त ब्रायन मोची का काम करते थे और उनके परिवार में कोई भी नहीं था. ऐसे में इस मोची दोस्त की अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बनारस में पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित की जाएं. फिर क्या था अपने दोस्त की इस आखिरी इच्छा का उन्होंने न सिर्फ मान रखा बल्कि इ वादे को पूरा करने के लिए वो भारत आए और घाट पर नाव में खड़े होकर अस्थियां गंगा में प्रवाहित कीं.

दोस्त की इच्छा थी कि उसकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित हों

Steve Waugh had fulfilled the promise made to a friend, came to Kashi and flowed the ashes in the Ganges

दोस्त की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के बाद पूर्व कप्तान ने कहा था कि,

'ब्रायन की लाइफ बहुत ज्याद कठिन थी उनके परिवार में कोई नहीं था. ब्रायन की अंतिम इच्छा थी कि उनका दाह संस्कार अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करके किया जाए. मैंने उनसे वादा किया था कि मैं ऐसा करुंगा और मैनें उसी वादे को पूरा किया. ये उनकी लाइफ का उत्सव था.'

वहीं बात करें स्टीव वॉ (Steve Waugh) के क्रिकेट करियर की तो उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान खिलाड़ी और कप्तानों में गिना जाता रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच और 325 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 50.59 रहा. उन्होंने इस फॉर्मेट में 10927 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 7569 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 35 शतक भी ठोके हैं.

Steve Waugh