IND vs AUS: युजवेंद्र चहल की फिरकी पर नाच गए स्टीव स्मिथ, LIVE मैच में गिरे धड़ाम, वायरल हुआ VIDEO
Published - 17 Oct 2022, 03:07 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:04 AM

Table of Contents
ब्रिसबेन में खेले गए बेहद रोमांचक वार्म अप मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही विश्व कप में भारत ने वापसी के संकेत दे दिए हैं। भारत ने अपना पिछला वार्म अप मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवा दिया था। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप जीतने की रेस में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। लेकिन खेल का यह महाकुंभ ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। जिस वजह से भारत आने वाले मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया टीम को हल्के में लेने की कोशिश नहीं कर सकती है। वहीं वॉर्म अप के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और चहल की बीच एक मजेदार वाकया भी देखने को मिला। जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भा काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
लाइव मैच में गिरे स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की एक गेंद पर धड़ाम से नीचे गिर गए। चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी। पारी का 11वां ओवर लेकर आए स्पिनर गेंदबाज चहल, स्मिथ पारी के दौरान बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। इस दौरान वो जल्दी शॉट लगाना चाहते हैं। पहली गेंद पर वो चहल को मारने की कोशिश करते हैं लेकिन कामयाब नहीं होते हैं। उसके बाद दूसरी गेंद पर भी कोशिश करते लेकिन हालात एक जैसे होते हैं।
लेकिन, तीसरी गेंद को मारने के चक्कर में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं। वहीं चहल के ओवर की चौथी गेंद पर स्मिथ क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट जाते हैं। इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में दूसरा झटका स्मिथ के रूप में लगता है।
चहल ने की शानदार गेंदबाजी
भारत के स्पिनर गेंदबाज चहल एक बार फिर अपनी फिरकी भरी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को फंसाते हुए दिखाई दिए। चहल ने मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। हालांकि इस दौरान उनका इकोनॉमी 9.30 रेट के पार था। लेकिन वो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे। खासकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) जैसा बड़ा विकेट लेकर उन्होंने भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। कप्तान रोहित ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने इस मुकाबले में कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
भारत ने जीता मुकाबला
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल सबसे ज्यादा क्रमश: 57 और 50 रन की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 15, कोहली 19 और दिनेश कार्तिक ने 23 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।
रोमांचक मुकाबले को भारत ने आखिरी ओवर में 6 रन से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। पारी का आखिरी और निर्णायक ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी। उन्होंने पहली दो गेंदो पर लगातार दो डबल रन लिये। लेकिन उसके बाद शमी की जादुई गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली और आखिरी की 4 गेंदो पर 4 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।
Tagged:
steve smith IND vs AUS 2022 ICC T20 World Cup 2022 yuzvender chahal