वर्ल्ड कप से पहले स्टीव स्मिथ करेंगे संन्यास का ऐलान! इस दिन खेलने उतरेंगे अपना आखिरी मैच
Published - 26 Jul 2023, 06:35 AM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर के अचानक संन्यास की खबर ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। मौजूदा समय में कंगारू टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की द एशेज़ सीरीज खेल रही है। जिसमें पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और धाकड़ सलामी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
सीरीज की आठ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर के बल्ले से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली, जबकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक ही शतक जड़ सके हैं। इस बीच अब दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों के संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं।
Steve Smith लेने वाले हैं संन्यास!
दरअसल, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के संन्यास पर दिए गए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान ने खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि ओवल टेस्ट डेविड वार्नर के करियर के अंत और स्टीव स्मिथ के लिए इस स्थान पर अंतिम टेस्ट हो सकता है। पूर्व कप्तान ने कहा,
“बरसात के दिनों में ऐसा हमेशा होता है जब पत्रकार थोड़े बोर हो जाते हैं और आप कुछ लोगों से बात करना शुरू कर देते हैं, लेकिन फुसफुसाहट थी और मुझे नहीं पता कि उन्हें यह फुसफुसाहट कहां से मिल रही है, लेकिन वार्नर, अगर वह ओवल में खेलते हैं, तो यह शायद उनका आखिरी मैच होगा।’’
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
कब लेंगे संन्यास?
माइकल वॉन ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि ये बातें महज अफवाहें हैं। उन्होंने बताया,
“फिर से मैं निश्चित नहीं हूं कि उन्हें वह कहां से मिला। और स्टीव स्मिथ के बारे में काफी ज़ोरदार कानाफूसी थी कि यह ओवल में ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका आखिरी मौका भी हो सकता है। फिर, मैंने इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा है, लेकिन यह केवल कानाफूसी और गपशप है।”
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर पहले ही अपने रिटायरमेंट के प्लान का खुलासा कर चुके हैं। वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वहीं, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास अभी भी कुछ साल बाकी हैं।
Tagged:
Michael Vaughan david warner steve smith