AUS vs ENG: आज यानि 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़े। इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने बिल्कुल बेबस नजर आए।
जिसका नतीजा यह रहा कि कंगारू टीम ने अपने निर्धारित 48 ओवर में सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन बना डाले। जिसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 142 पर सिमट गई। इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाजी का मुजायरा तो देखने को ही मिला। लेकिन इन सभी के बीच स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के विकेट को लेकर बवाल भी मचा हुआ है। आखिर क्या है पूरा मामला हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।
Steve Smith के विकेट को लेकर हुआ ड्रामा
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 46वें ओवर की है। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की तूफ़ानी बल्लेबाजी के बाद इंग्लैंड ने विकेट लेकर मैच में वापसी करी ही थी। लेकिन फिर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी क्रीज पर अपना खूंटा गाड़ने ही वाले थे। इस समय वह 18 गेंदों में 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और मिचेल मार्श के साथ एक बड़ी साझेदारी भुनाने की कोशिश कर रहे थे।
लेकिन 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज स्टोन ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के सामने बाउंसर की चुनौती पेश करी। जिस पर चतुराई दिखते हुए स्मिथ ने कीपर के ऊपर से खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक तरीके से नहीं हो पाया और गेंद सीधा विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई।
अंपायर ने देर से खड़ी करी उंगली
जोस बटलर ने कैच पकड़ने के साथ ही जोर से अपील की, लेकिन अंपायर की ओर से किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं देखा गया। ऐसे में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी क्रीज से हिलने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में जोस बटलर (Jos Buttler) ने विकेट के पीछे से तेज आवाज लगाने लगे और अंपायर को गुस्से से भी देखने लगे। टेलीविजन पर देखे गए अगले ही फ्रेम में अंपायर अपनी उंगली हवा में उठाकर आउट का साइन देते हैं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
Total comedy of decision at MCG. pic.twitter.com/GSotlJX8cq
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2022