Steve Smith: भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024) ट्रॉफी खेली जाएगी. WTC 2025 के चक्र से पहले इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर हराना भारत के लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है.
कंगारू घरेलू कंडीशन का फायदा उठाते हुए भारत से बदला लेने की कोशिश जरूर करेगी. लेकिन, भारतीय टीम भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. इस सीरीज के आगाज में अभी कई महीनों का वक्त बाकी है और उससे पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बड़ी इच्छा जताई है. वो इस भारतीय युवा तेज गेंदबाज का सामना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने स्क्वॉड में उन्हें शामिल करने की मांग भी कर दी है.
इस भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करना चाहते हैं Steve Smith
- स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आईपीएल 2024 में किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है. लेकिन, वह कॉमेंट्री कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) का जिक्र किया.
- मयंक यादव आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.
- उन्होंने अभी तक सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी है. जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं. हर कोई मयंक को भारत के लिए खेलता हुआ देखना चाहता है.
- वहीं इस 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर 2024-25 ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मयंक को भारत के स्क्वाड में देखने की चाहत जताई है.
- उनका कहना है कि इस युवा खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहिए. इस बारे में कॉमेंट्री के दौरान उन्होंने जिक्र करते हुए कहा, ''मैं उनका सामने करने के लिए काफी उत्साहित हूं.'' मयंक की खास बात यह कि स्पीड के साथ-साथ अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
मयंक यादव की स्पीड से प्रभावित हुए स्टीव स्मिथ
- मयंक यादव (Mayank Yadav) अपनी रफ्तार की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी है.
- वह आईपीएल में लगातार किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया और ग्लेन मैक्सवेल को भी अपना शिकार बनाया.
- स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस युवा गेंदबाज की बॉलिंग से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने यादव की तारीफ करते हुए कहा,
''वह अच्छी लेंथ पर गेंद डाल रहा है, अच्छी छोटी लाइन पर गेंदबाजी कर रहा है और इस युवा गेंदबाज के साथ जो बात अच्छी है वह है उसकी गति. इस समय, वह केवल छोटी लेंथ पर गेंदबाजी कर रहा है. जब वह 155 की रफ्तार से कम गति से गेंद करेगा तो आपको वास्तव में उन गेंदों के खिलाफ जोखिम उठाना होगा."
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस हार कर आजमा रही है जीत का टोटका, IPL 2024 में होने जा रहा है बड़ा खेल!