स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर इस मामले में विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, इस मामले में भी हैं आगे

Published - 08 Jan 2021, 10:56 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला विकेट काफी सस्ता रहा. इस दौरान महज 5 रन बनाकर डेविड वॉर्नर पवेलियन रवाना हो गए. लेकिन विल पुकोव्स्की का साथ देने उतरे स्टीव स्मिथ दूसरे दिन के मैच में भी शानदार फॉर्म में नजर आए.

स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी क्रम को देखकर कहा जा सकता है कि, सिडनी टेस्ट मैच में वो पहले से ही माइंड सेट बनाकर उतरे थे कि, इस बार उन्हें कम से कम 1 शतक जरूर जड़ना है. इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने 131 रन ठोक डाले. हालांकि इसके बाद रवींद्र जडेजा ने उन्हें दिलचस्प अंदाज में रन आउट किया.

टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ का यह 27वां शतक है. जिसे लगाते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने की लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बराबरी पर आ गए हैं.

शतक लगाने के साथ विराट कोहली के बराबर पहुंचे स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ

विराट कोहली टेस्ट प्रारूप में कुल 87 टेस्ट मैच का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उनके बल्ले से निकले कुल 27 शतक हैं. फिलहाल स्टीव स्मिथ ने ये सफलता अपने करियर के 76वें टेस्ट मैच में हासिल कर ली है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में स्टीव स्मिथ ने नवदीप सैनी के ओवर की आखिरी गेंद (98वें ओवर) पर 3 रन बनाते हुए अपना शतक जड़ा था.

साल 2019 के बाद यह स्टीव स्मिथ का पहला शतक है. आखिरी बार स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रन की पारी खेलते हुए दो शतक जड़े थे. इसके अलावा, स्टीव स्मिथ 136 पारियों के साथ, 27 टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

विराट कोहली को रन और पारी के मामले में स्टीव स्मिथ ने छोड़ा पीछे

 steve smith

स्टीव स्मिथ से पहले पारी की इस लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन पहले नंबर पर बरकरार हैं, जिन्होंने 70 पारियों में यह कारनामा किया है. दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (136 पारी) तीसरे नंबर पर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (141) हैं. चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने ये सफलता 154 पारी में हासिल की है.

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने शतक ठोकते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के 7,318 रन को भी पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में शतक लगाने के साथ ही स्टीव स्मिथ के टेस्ट मुकाबले में कुल 7,368 रन हो गए हैं. इसके साथ ही आज सिडनी में बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने खुद को आर अश्विन का भी शिकार नहीं बनने दिया.

Tagged:

विराट कोहली स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सिडनी टेस्ट