WATCH: टीम इंडिया को रिमांड पर लेने की तैयारी में स्टीव स्मिथ, तस्वीरे देख उड़ जाएंगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की नींद

Published - 01 Jun 2023, 11:20 AM

Steve Smith ने की टीम इंडिया को रिमांड पर लेने की तैयारी, तस्वीरें देख उड़ जाएगी रोहित शर्मा की नींद

स्टीव स्मिथ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मैच लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मेगा मैच के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें वह एक अलग तरह के बल्ले की प्रैक्टिस कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

वायरल हो रही Steve Smith की तस्वीर

दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अलग तरह के बल्ले से अभ्यास कर रहे हैं। नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बल्ले के दोनों साइड तिकोने किनारे निकले हुए हैं, जिससे स्टीव स्मिथ अभ्यास कर रहे हैं। तस्वीर सामने आने के बाद इसे देखकर फैंस के होश उड़ गए। वायरल तस्वीर नीचे देखी जा सकती है।

तस्वीर आप यहां देख सकते हैं

स्टीव स्मिथ भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे

Steve Smith

आपको बता दें कि WTC फाइनल में स्टीव स्मिथ भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाले हैं। विकेट पर सेट होने के बाद स्मिथ लंबी पारी खेलते हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका औसत टेस्ट क्रिकेट में उनके समग्र औसत से बेहतर है। स्मिथ ने अब तक भारत के खिलाफ 18 टेस्ट खेले हैं और 65.06 की औसत से 1887 रन बनाए हैं।

उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 8 शतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 192 रन है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे कि WTC फाइनल में स्मिथ ज्यादा देर तक मैदान पर टिके। स्टीव स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मार्नस लुबाशान भी अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की परीक्षा ले सकते हैं।

कैसा रहा है स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर ?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 96 मैचों में 59.80 की औसत से 8792 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 239 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. बतौर स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में 19 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने बने स्पाइडर-मैन, हवा में 5 सेकंड तक उड़कर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, टीम इंडिया की बढ़ा दी टेंशन

Tagged:

India Squad WTC Final स्टीव स्मिथ steve smith WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.