भारतीय टीम के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने की एक बार फिर चीटिंग, सरेआम की ऐसी हरकत, देखें वीडियो

Published - 11 Jan 2021, 05:54 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी मैच का आज 5वां और आखिरी दिन है. लेकिन टेस्ट को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई समर्थक भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी पर उतर आए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ सरेआम कैमरे में इस तरह की हरकत करते हुए देखे गए हैं. जिसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने चली नई चाल

STEVE SMITH

दरअसल दो साल पहले की ही बात है जब स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए थे.इस दौरान उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की थी. इसके चलते उन्हें सालभर के लिए बैन कर दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें कप्‍तानी के पद से भी निलंबित होना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसका अंदाजा आप वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ चल रहे सिडनी टेस्‍ट मैच के 5वें दिन पिच से छेड़छाड़ करते हुए कंगारू खिलाड़ी कैमरे में कैद हो गए हैं. भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में कंगारूओं की ओर से एक लंबा लक्ष्य दिया गया है. जीत के लिए टीम इंडिया को 407 रन बनाने हैं.

पिच से की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने छेड़छाड़

steve smith

मैच के आखिरी दिन भारत के 3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और चेतेश्‍वर पुजारा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. दोनों ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को भी आगे बढ़ाया. लेकिन इस बीच पुजारा 77 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. तो वहीं ऋषभ पंत ने 97 रन की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन शतक लगाने से चूक गए.

सिडनी के आखिरी दिन ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज नाथन लायन ने खासा दबाव बनाने की कोशिश की, हालांकि इस दौरान उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. ऐसे में जब मेजबान टीम को सफलता नहीं मिली तो इस जोड़ी को ब्रेक करने के लिए एक नई चाल चली. जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसमें आप देख सकते हैं कि ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मार्क को पैर से कैसे मिटाते हुआ दिखाई दे रहा है.

कैमरे में छेड़छाड़ करते हुए कैद हुए स्टीव स्मिथ

steve smith

खेल के अंतिम दिन के पहले सेशन में ड्रिंक्‍स ब्रेक के बाद मैच शुरू होने से पहले ही स्‍टंप कैमरे ने ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी को पिच पर बल्‍लेबाज के मार्क को संष्ट तौर पर मिटाते हुए देखा गया. इस वाक्या के बाद पंत विकेट पर आए. कैमरे में जिस खिलाड़ी की ओर से हरकत की गई उसका जर्सी नंबर 49 है.

यह जर्सी नंबर किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ की जर्सी नंबर है. स्टीव स्मिथ की इस हरकत को देखने के बाद एक बार फिर उनके खेल भावना पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि, इस तरह की हरकत करना आईसीसी के नियमों का उल्‍लंघन हैं.

Tagged:

स्टीव स्मिथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सिडनी टेस्ट