Steve Smith: विश्व कप 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों फाइनलिस्ट बन गए हैं. अब दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर को बड़ा खिताबी मुकाबला होगा . यह मैच रविवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और अहम खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...
Steve Smith ने टीम इंडिया को बताया सर्वश्रेष्ठ
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से जीत के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith)ने आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात की. इस दौरान उन्होंने फाइनल मैच में टीम इंडिया से भिड़ंत को लेकर अपनी राय रखी. स्मिथ से पूछा गया कि वह फाइनल में भारत को कैसे हराएंगे. तो इस पर उन्होंने जवाब दिया.
यह एक अच्छा प्रश्न है, स्मिथ ने उत्तर दिया . लेकिन मुझे जवाब नहीं पता. मौजूदा विश्व कप सीरीज में भारत सर्वश्रेष्ठ टीम है. उन्होंने अपने खेले सभी 10 मैच जीते हैं. यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है. वो तब जब स्टेडियम में एक लाख 30 हजार से ज्यादा दर्शक बैठे होंगे.
"1 लाख 30 हजार प्रशंसकों के बीच..."- स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ(Steve Smith) ने कहा,
"भारतीय गेंदबाज़ी बहुत मज़बूत है. अगर हम भारत को हराना चाहते हैं तो ये काम अच्छे से कर सकते हैं और हम 1 लाख 30 हजार फैंस के सामने खेलने जा रहे हैं. यह निश्चित तौर पर एक बेहतरीन दौर होगा. ' मैं उस मैच का इंतजार कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि फाइनल में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस गेट और डेविड वार्नर हमें अच्छी शुरुआत देंगे. ' इसी तरह एडम जाम्पा भी इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि अहमदाबाद उनके लिए सबसे उपयुक्त जगह होगी.
स्टीव स्मिथ के पास फाइनल मैच का अनुभव
गौरतलब है कि पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई ने अपना आखिरी खिताब साल 2015 में जीता था. उस वक्त स्टीव स्मिथ (Steve Smith)भी उस कंगारू टीम का हिस्सा थे. ऐसे में उनके पास बड़े मैच खेलने का अनुभव है और ये अनुभव काफी अहम रहने वाला है. इस वजह से वह फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा भी बन सकते हैं. हालांकि स्मिथ का इस विश्व कप में अब तक बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, उन्होंने 9 मैचों में 37.25 की औसत से सिर्फ 298 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान