पिछले चार सालों हर साल टेस्ट क्रिकेट में 70 से भी ज्यादा औसत के 1,000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है यह दिग्गज

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है. स्टीव स्मिथ ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था तभी से क्रिकेट पंडितो ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट का अगला चमकता चेहरा करार दिया था. यह बात स्टीव स्मिथ ने भी बिल्कुल सही साबित की है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. स्टीव का साल 2017 में जम कर बल्ला बोला है.
यही नहीं उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है.
साल 2017 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी-
साल 2017 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के लिए शानदार गुजरा है. इस साल स्मिथ कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. स्मिथ की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. स्मिथ ने मैच के आखिरी दिन शनिवार को नाबाद 102 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ साल 2017 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके नाम 1305 रन हैं. स्मिथ ने इस वर्ष 11 टेस्ट मैच में 76.76 के अविश्वसनीय औसत से 1305 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 3 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
4 साल से लगातार इस औसत से रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी-
स्टीव स्मिथ ने केवल इसी वर्ष बेहतरीन गेंदबाजी नहीं की है, बल्कि वह पिछले 4 सालों से गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्मिथ दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 4 साल 70 से ऊपर की औसत से 1000 से अधिक रन बनाए हैं.
स्मिथ ने वर्ष 2014 में 1146 रन, 81.86 की औसत से बनाए. जिसमे उनके नाम 5 शतक थे. वहीं वर्ष 2015 में 1474 रन, 73.70 की औसत से बनाए, इस दौरान उनके नाम 6 शतक थे. वर्ष 2016 में उन्होंने 1079 रन 71.76 की औसत से बनाया. इस दौरान उन्होंने 6 शतक बनाए.
वहीं यदि बात करें उनके पूरे टेस्ट करियर की तो स्टीव स्मिथ अब तक अपने टेस्ट करियर के 60 मैचों में 63.55 के शानदार औसत से 5974 रन बना चुके हैं जिसमें 23 शतक और 22 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
Tagged:
australia cricket team AUSTRALIA CRICKET