Steve Smith: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. जिसके पहले 2 मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि तीसरा और निर्णायक मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21 मार्च से खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने इस टेस्ट मैच के चौथे दिन एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. क्रिकेट के इस रिकॉर्ड में स्मिथ (Steve Smith) ने कुमार संगाकारा और सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है.
Steve Smith ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम के आगे दर्ज करवा लिया है. दरअसल, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जिसके चलते इन्होंने इस विश्व रिकॉर्ड में श्रीलंका टीम के लेजेंड कुमार संगाकारा और गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया.
स्मिथ (Steve Smith) ने यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में हासिल किया है. लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ 17 रन बनाकर वापसी पवेलियन लौटे हैं. स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड 151वीं टेस्ट पारी में हासिल किया है.
सचिन और संगाकारा को भी छोड़ा पीछे
श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज़ थे. लेकिन स्मिथ ने उनको भी सबसे तेज़ 8000 रन बनाने के मामले में उन्हे पीछे छोड़ा है. संगाकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आकड़ा अपनी 152वीं टेस्ट पारी में हासिल किया था.
वहीं अगर बात करें, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन 154 पारियां खेल कर बनाए थे. ऐसे में स्टीव स्मिथ ने इन दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ ने शानदार 59 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा स्मिथ (Steve Smith) ने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह कारनामा स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 126वीं पारी में किया था.