भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज शुरू होने में 3 दिन बचे है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज को जीतने के लिए कंगारू टीम भरसक प्रयास करने वाली है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से यह श्रृंखला भारत को 3-0 से जीतना बेहद जरूरी है। वहीं कंगारू टीम पॉइंटस टेबल में अच्छे प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। इसी बीच सीरीज शुरू होने से ऑस्ट्रेलिया टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर Steve Smith ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज को जीतने के लिए हर तिकड़म को करने में लगी है। उन्होंने आर अश्विन से निपटने के लिए उनकी जैसी गेंदबाजी करने वाले बरोड़ा के स्पिनर गेंदबाज महीशा पीठिया का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है। वह उनकी तरह कैरम गेंद फेंकने में माहिर माने जाते है। वह नेट्स में वॉर्नर, मार्नस लबुशने से लेकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) तक को भारत की तिगड़ी से कैसे पार पाना है उसका अभ्यास करवा रहे है।
इसी कड़ी में स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "अगर हम भारत में इस श्रृंखला को जीत सकते हैं, तो यह एशेज श्रृंखला से बड़ी जीत होगी हमारे लिए।" बता दे कि कंगारू टीम 2004 के बाद से भारतीय टीम को भारत में हरा नहीं पाई है. हालांकि, भारत ने 2020-21 में भारत ने गाबा काघमंड तोड़ कर सीरीज पर कब्जा जमाया था।
Steve Smith बन सकते है भारत के लिए खतरा
ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) गजब की फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने भारत में शानदार प्रदर्शन किया है। वह जब-जब यहां खेलने आते है तब-तब शतको की जड़ी लगा है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 28 पारिया खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी निकली है। वह भारत के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़ा सिरदर्द बनने वाले है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा एंड कम्पनी उनसे निपटने के लिए एक अलग प्लानिंग में लगे हुए है।