Virat Kohli: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जीत की पटरी पर चढ़ती हुई नजर नहीं आ रही है. टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत मिली. पहले सीएसके, फिर केकेआर और एलएसजी से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है.
केकेआर और एलएसजी ने घर में घुसकर बेंगलुरू को मात दी. लगातार हार पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन का कारण विराट कोहली का दबाव में खेलना बताया. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा...
.Virat Kohli को लेकर स्टीव स्मिथ का बयान
- आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में काफी अच्छी फॉर्म में हैं.
- अब तक खेले गए मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं. लेकिन आरसीबी जीत नहीं सकी.
- इसका कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने बताया है कि विराट को अन्य बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण कोहली दबाव में खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2024 खत्म होते ही टीम इंडिया से हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो हर मैच में बना है सिरदर्द
"उसे समर्थन की ज़रूरत है" -स्मिथ
स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम के सदस्य स्मिथ ने चैनल के स्टूडियो में कहा कि अन्य प्रमुख बल्लेबाजों को उनका समर्थन करना चाहिए. ऐसा करके वे टीम को जीत की राह पर ला सकते हैं. इस समय सारा दबाव विराट कोहली (Virat Kohli) पर ही है. उन्होंने कहा कि शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उनकी मदद करनी चाहिए. उन्होंने शानदार शुरुआत की है, लेकिन उन्हें समर्थन की जरूरत है.' वह अकेले हर मैच में रन नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि कोहली एक महान खिलाड़ी हैं. वह स्थिति को बहुत अच्छे से समझते हैं और उसके अनुसार खेलते हैं और इस मामले में दुनिया में उनका कोई सानी नहीं है.
Virat Kohli और दिनेश कार्तिक अलावा नहीं बना रहा कोई रन
- गौरतलब हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीजन आरसीबी के लिए चार मैचों में 67.66 की औसत से 203 रन बनाए हैं.
- उनके बाद दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं जिनके खाते में सिर्फ 90 रन हैं.
- इसके अलावा टीम के अन्य बड़े नाम ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और कैमरून ग्रीन का बल्ला खामोश रहा है.
- कोहली की अच्छी फॉर्म के बावजूद आरसीबी चार में से तीन मैच हार चुकी है. टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच कब होगी सीरीज? अब अनुराग ठाकुर ने किया खुलासा