बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खाए स्टीव स्मिथ, ऐसे की तारीफ कांप जाएगा ऑस्ट्रेलिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खाए Steve Smith, ऐसे की तारीफ कांप जाएगा ऑस्ट्रेलिया

Steve Smith: टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। पिछले काफी लंबे समय से बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी गावस्कर के देश में है, ऐसे में कंगारू टीम मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन टक्कर देने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक भारतीय खिलाड़ी से डरते नजर आए। ऐसा ही कुछ उन्होंने बयान देते हुए कहा। क्या था बयान, आइए पहले जान लेते हैं।

Steve Smith ने इस गेंदबाज को बताया खतरनाक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिया। उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत को लगातार टेस्ट सीरीज जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के असाधारण कौशल पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

"वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं" - स्मिथ

स्मिथ (Steve Smith ) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "वह (जसप्रीत बुमराह) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं उनका सामना नई गेंद से करूं, थोड़ी पुरानी गेंद से या फिर पुरानी गेंद से। उनके पास सभी तरह के बेहतरीन कौशल हैं। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।

उनके इस बयान को देखकर फैंस कह रहे हैं कि स्मिथ बुमराह की गेंदबाजी से खौफ खाते हैं। वहीं, कुछ का मानना ​​है कि यह कंगारू खिलाड़ी का माइंड गेम है।  आपको बता दें कि अक्सर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान में उतरने से पहले माइंड गेम खेलते हैं।

स्मिथ और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

35 वर्षीय स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) ने पिछली कुछ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की है और उनसे भारत के खिलाफ भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट खेल चुके स्मिथ से इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के दौरान 10,000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। स्टीव स्मिथ ने अब तक 9685 रन बनाए हैं। वहीं, बुमराह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने अपना डेब्यू करने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। 2018 में टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने 37 मैचों में 20.51 की औसत से 164 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को मिला जूनियर स्टीव स्मिथ

ये भी पढ़ें : सरफराज खान हुए बाहर तो मुशीर खान की हुई एंट्री, IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर

team india jasprit bumrah steve smith Border Gavaskar Trophy 2024