स्टीव स्मिथ की भविष्यवाणी, भारत के साथ ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल! ऑस्ट्रेलिया का नहीं लिया नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Steve Smith की भविष्यवाणी, भारत के साथ ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल! ऑस्ट्रेलिया का नहीं लिया नाम

Steve Smith: टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. अपने सभी मुकाबले जीतकर टीम इंडिया टॉप पर है. इसी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बनीं. जबकि साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की कर लगी है.

फिलहाल अभी टॉप-4 के लिए दो 2 टीमों का इंतजार अभी बाकी है. ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई में खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल पहुंचना चाहेंगी. वहीं इस दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी  राय सांझा की.

Steve Smith ने दिया बड़ा बयान

Steven Smith Steven Smith

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चाहते हैं कि उनकी टीम सेमीफाइनल का सफर तय करें. लेकिन इससे के लिए उनकी टीम को अच्छा खेल दिखाना होगा. स्टीव स्मिथ का मानना हैं कि उनकी टीम शुरुआत में नहीं खेला. स्मिथ ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

''आप सही समय पर अपने चरम पर पहुंचाना चाहते हैं लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आपको निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि अगर हम वहां पहुंचने में सफल रहे तो यह हमारे बहुत अच्छा होगा.

आप जानते हैं कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और हमने पहले तो मैच गंवा दिए थे. उसके बाद हमने अच्छी प्रगति की लेकिन अभी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं.''

ऑस्ट्रेलिया भारत को दें सकती है चुनौती

IND vs AUS IND vs AUS

टीम इंडिया विश्व कप में एक मात्र ऐसी टीम हैं जिसे कोई टीम अभी तक हरा नहीं पाई हैं. माना जा रहा था दक्षिण अफ्रीका भारत को हरा सकती है. लेकिन टीम इंडिया ने अफ्रीका को 83 रनों पर ढेर कर दिया. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का मानना हैं कि भारत की किसी भी चुनौती दें सकता है. उन्हें हरा पाना इस टूर्नामेंट में मुश्किल है. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

''मुझे लगता है कि अगर हम जीत दर्ज करते हैं तो आगे बढ़ जाएंगे. मेरा मानना है कि आप सही समय पर अपने चरम पर पहुंचाना चाहते हैं तथा अभी शीर्ष पर काबिज दोनों टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. विशेष कर भारत जिसने दूसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को कल आसानी से हराया है.''

यह भी पढ़े:  “उनसे मेरी तुलना..”, सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने पर भावुक हुए विराट कोहली, कही दिल जीतने वाली बात

steve smith World Cup 2023