स्टीव स्मिथ ने पैट कमिंस को नहीं, बल्कि इस भारतीय गेंदबाज को बताया क्रिकेट वर्ल्ड का 'बादशाह'

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Steve Smith said Indian bowler Jaspreet Bumrah is the best bowler in the cricket world not Pat Cummins

Steve Smith: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया में नंबर से शुरु होने वाली इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ से पहले अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान से जब दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का नाम बताने को कहा गया तो इस खिलाड़ी का जवाब सुनकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को थोड़ी हैरानी जरूर हुई होगी।

यह भी पढ़ेंः शिखर धवन ने खेली तूफानी पारी 

Steve Smith ने इसे बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की है और उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। भारत को इस टेस्ट सीजन में 10 टेस्ट खेलने हैं और इन सभी मुकाबलों में बुमराह टीम इंडिया (Team India) के सबसे अहम गेंदबाज हैं।

Jasprit Bumrah को लेकर Steve Smith ने क्या कहा?

स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

"बुमराह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या और पुरानी गेंद से उनका सामना करूं। उनके पास हर तरह का टैलेंट है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों फॉर्मेट्स में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।"

कब खेली जाएगी Border Gavaskar Trophy 2024-25?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच Border Gavaskar Trophy की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इस सीरीज के 5 मैच 22 नंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक खेले जाएंगे। इन पांच टेस्ट मैचों का आयोजन पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में होगा।

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका ने कीवी टीम को हराकर WTC Points Table का बिगाड़ा खेल, बद से बदतर हुए न्यूजीलैंड की हालत, जानिए समीकरण

jasprit bumrah steve smith ind vs aus border gavaskar trohpy 2024-25