15 हजार रन बनाने वाले इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं मिला खरीददार, किसी फ्रेंचाईजी ने नहीं दिया भाव

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 Auction: 15 हजार रन बनाने वाले इस खूंखार खिलाड़ी को नहीं मिला खरीददार, किसी फ्रेंचाईजी ने नहीं दिया भाव

IPL 2024 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नीलामी दुबई में हो रही है. इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लग रही है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को खरीदा गया. आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने पिछले साल नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं ये सिलसिला 2024 में भी जारी रहा और उन्हें इस बार भी 2 राउंड होने के बावजूद किसी फ्रेंचाईजी ने भाव नहीं दिया।

IPL 2024 Auction में स्टीव स्मिथ को खरीदा गया

Steven Smith Steven Smith

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. ऐसे में उन्हें इस प्राइज मनी में भी नहीं ही खरीदा गया है. मालूम हो कि स्मिथ 2020 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन कंगारू टीम के इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने कप्तानी से हटा दिया था, जिसके बाद वह दोबारा नीलामी में आए और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपने पाले में करने में सफल रही.

लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया, वह दोबारा नीलामी में आए, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रह गए. वहीं  इस बार भी उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में भाव नहीं दिया गया है.

आईपीएल में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन

Steven Smith

2 साल बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction )की नीलामी में नहीं बिकने वाले स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कई सीजन से सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन इस दौरान उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. स्मिथ ने 103 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2485 रन हैं. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में एक शतक भी लगाया.

स्टीव स्मिथ का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

आपको बता दें कि स्मिथ ने अब तक 102 टेस्ट, 142 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 181 पारियों में उन्होंने 58.62 की औसत से 9320 रन, वनडे की 126 पारियों में 44.5 की औसत से 4939 रन और टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में 25.2 की औसत से 1008 रन बनाए हैं. और स्ट्राइक रेट 125.22 का. स्मिथ ने अब तक कुल 44 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : रूतुराज बने कप्तान, रिंकू उपकप्तान और अर्जुन को मिला डेब्यू का मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया का ऐलान

steve smith IPL 2024 Auction