Steve Smith: क्रिकेट प्रेमियों के लिहाज से साल 2023 बेहद खास होने वाला है, इस साल एशिया कप से लेकर विश्वकप 2023 तक दस्तक दे चुका है। आईसीसी की ओर से भी आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। जिसके तहत टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा जबकि 19 अक्टूबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट मे कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिर इस साल कौन क्रिकेट का चैंपियन बनकर सामने आएगा। इससे पहले एक और सवाल है कि फाइनल किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगाा। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दूसरे सवाल का जवाब तो दे दिया है।
Steve Smith ने चुनी ये 2 टीम
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) qसैंडपेपर कांड के बाद एक बार फिर अपने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं, भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़ने के बाद उन्होंने एशेज़ में भी शतक जड़ दिया। इस दौरान ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया तो स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि वर्ल्ड को फाइनल खेलने के लिए अपनी सबसे बड़ी दावेदार 2 टीमों के नाम बताए। तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की ओर से मेजबान भारत और अपने देश की टीम का चुनाव किया गया है। उन्होंने कहा,
"अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। तो 1 लाख दर्शकों के बीच ये बेहद अनोखा अनुभव होने वाल है।"
WTC फाइनल में रचा गया था इतिहास
इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तो ये मैच टेलीविजन के इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मैच बन गया था। ऐसे में अब अगर इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया तो जाहिर तौर पर माहौल देखने लायक होने वाला है। गौरतलब है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को ज्यादातर क्रिकेट पंडितों ने फेवरेट माना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 10 टीमों में से कौन अबकी बार खिताब हासिल करने में कामयाब हो पाता है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
अंत में बात की जाए वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल की तो 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से करने वाली है। हालांकि इससे पहले आईसीसी की ओर से 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को 2 वॉर्म अप मैच भी निर्धारित किए गए हैं।
8 अक्टूबर – बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई।
11 अक्टूबर – बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली।
15 अक्टूबर – बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद।
19 अक्टूबर – बनाम बांग्लादेश , पुणे।
22 अक्टूबर – बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला।
29 अक्टूबर – बनाम इंग्लैंड, लखनऊ।
2 नवंबर – बनाम क्यू 2, मुंबई।
5 नवंबर – बनाम एसए, कोलकाता।
11 नवंबर – बनाम Q1, बेंगलुरु।
यह भी पढ़ें - अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही इन 3 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, नंबर-2 पर रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन