मीडिया के सामने बिलखते हुए एक शख्सियत के अन्दर कितनी पीड़ा होगी इसके बारे में अंदाज़ा लगा पाना बेहद मुश्किल है. एक स्टार जिसके चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहती थी आज वह बिलख रहा है. इसका मतलब उसे अपनी गलती का अफ़सोस है. उसे देख लगा कि उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉल टेंपरिंग के दोषी स्टीव स्मिथ की. जिन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कप्तानी की कुर्सी छीनने के बाद उनपर एक साल क्रिकेट से दूर रहने की सज़ा सुनाई है.
स्मिथ ने गलत किया यह बात जगजाहिर है. उनसे अपनी गलती सरेआम मीडिया के सामने कबूल की. साथ ही इस खिलाड़ी ने कहा कि मेरे गलती की जो भी सज़ा है मैं उसे भुगतने के लिए तैयार हूं. मीडिया के सामने स्मिथ को फफक फफक के रोते हुए देख बहुत से लोगों का कलेजा पसीज गया. इन्ही बहुत से लोगों में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भी हैं. वरुण धवन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के प्रति सहानुभूति जताई है
वरुण ने गुरुवार रात को एक ट्वीट में स्मिथ की फोटो के साथ साझा संदेश में लिखा,
"स्मिथ को माफी मांगते और रोते हुए देख काफी दुख हुआ. मुझे विश्वास है कि प्रशंसक उन्हें माफ कर देंगे. मैं प्रार्थना करूंगा कि वह इस दुख से बाहर आकर एक बेहतर खिलाड़ी बनें. वह जिस मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं, मैं कह सकता हूं कि वह किसी प्रतिबंध से बड़ी है."
Watching #stevensmith apologise and look broken is very sad. I’m sure the fans will forgive him . He looks beyond remorseful I hope and pray he will come out of this ordeal a better cricketer. The mental the emotional trauma I’m sure is bigger then Any ban. pic.twitter.com/FsDJcVs8Er
— Varun DAN Dhawan (@Varun_dvn) March 29, 2018
गौरतलब है कि स्वदेश लौटते ही स्मिथ ने सिडनी में एक प्रेस कांफ्रेस किया था. इस दौरान स्मिथ ने कहा था कि 'बॉल टेंपरिंग के लिए मैं शर्मिंदा हूं और इसके लिए केवल मैं जिम्मेदार हूं यह मेरी लीडरशिप की विफलता है.' इस दौरान स्टीव स्मिथ अपने आप को संभाल नहीं पाए और रो पड़े थे
उन्होंने आगे कहा था कि 'अच्छे लोग भी गलती करते हैं. मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया. मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की. मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं. उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा.' स्मिथ ने रोते हुए कहा, 'मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है. मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा. मैं आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान था. यह सब मेरे सामने हुआ. मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.'