VIDEO: छक्का बचाने के चक्कर में Steve Smith के सिर पर लगी चोट, दर्द के चलते तुरंत छोड़ा था मैदान, अब दी इंजरी पर अपडेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Steve Smith

श्रीलंका के खिलाफ सिडनी के मैदान पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Steve Smith के सिर पर चोट लग गई। यह घटना श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20I में घटी है। दूसरे T20I में स्टीव स्मिथ एक बाउंड्री को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह गिरे और उनके सिर पर चोट लग गई। इस घटना के के बाद वह अपना सिर पकड़ के बैठ गए। बाद में फील्डर्स उन्हे उठाने आए। फिर स्मिथ को जल्दी से मेडिकल इमरजेंसी के लिए ले जाया गया।

Steve Smith के साथ घटी घटना

फरवरी 13 को सिडनी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी20I में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ एक दुर्घटना घटी। स्टीव बाउंड्री रोप पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I के अंतिम ओवर में एक छक्का बचाने के लिए स्मिथ ने एक बेहतरीन छलांग लगाई। स्मिथ ने पूरा जोर लगाकर कैच तो रोक लिया, लेकिन वह खुद को नहीं बचा पाए।

डाइव के लैंडिंग के समय उसका सिर जमीन से बुरी तरह टकरा गए। गिरने के बाद वह कुछ सेकेंड तक जमीन पर सिर पकड़ कर लेटे रहे और मेडिकल टीम दौड़ कर आई और खिलाड़ी ने तुरंत मैदान छोड़ दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने स्मिथ की चोट के बारे में बताते हुए ट्वीट किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने लिखा,

"स्टीव स्मिथ को चोट लगी है और अगले कुछ दिनों के लिए लो- लेवल प्रोटोकॉल के अधीन रहेंगे और 6-7 दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। वह श्रीलंका के खिलाफ शेष टी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला से चूक जाएंगे।"

Steve Smith का ट्वीट

आज सुबह स्टीव स्मिथ ने भी अपनी चोट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए बताया कि वह अब ठीक महसूस कर रहे है और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। स्मिथ के ट्वीट पर उनके फैंस ने भी कमेन्ट किया और उनकी रिकवरी के लिए दुआएं मांगी। और वही कहीं फैंस ने उन्हे अपना नाम टी20 से ना निकालने के लिए भी कहा। स्टीव ने ट्वीट किया,

थैंक्स एव्रीवन फॉर रीचिंग मी आउट। मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. लेकिन मैं ठीक हो जाऊंगा।"

steve smith austrailia cricket team Shri lanka