VIDEO: भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने आजमाया था टोटका, अगली ही गेंद पर पड़ गए लेने के देने, लौटना पड़ा पवेलियन
Published - 08 Oct 2023, 03:01 PM

Table of Contents
Steve Smith: चेन्नई में खेले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की धज्जियां बिखेर दी. इस मैच कंगारु बल्लेबाज रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए. मेहमान टीमं 35 ओवरों में 150 रनों का आकंड़ा भी नहीं छू पाई. हालांकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस मैच अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन उनका दांव उन्ही पर भारी पड़ गया और जडेजा की फिरकी का शिकार हो गए.
Steve Smith अपने ही जाल में खुद फंसे
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. उनकी टीम में नबंर-8 तक बल्लेबाज मौजूद है. लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने उनका बैटिंग कर्म बौना नजर आया. कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आकंड़ा नहीं छू पाया. हालांकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. स्मिथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग के सामने ठीक नहीं पाया.
स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे. तभी ड्रिंक ब्रैक हो गया. स्टीव (Steve Smith) गर्मी के चलते काफी परेशान नजर आए. ड्रिंक ब्रैक में उनके सर को आईस पैड ठंड़ा किया गया. इस बीच जूता उतार जुराब बदला जिसके बाद वह अगले ही गेंद पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. बल्लेबाज भी सोच रहे होंगे कि काश उन्होंने ऐसा नही किया होता तो आउट नहीं होते.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz2/status/1711002166402720199
200 रन भी नहीं बनाए पाए कंगारु बल्लेबाज
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम होगा. शानदार लय में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 200 रनों का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाए. पूरी टीम 199 रनों पर ही ऑलराउट हो गई. भारत की ओर सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप-बुमराह 2-2 विकेट मिले और अश्विन, सिराज और पांड्या को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़े: चेन्नई में विराट कोहली पर चढ़ा डांस का खुमार, LIVE मैच में इस गाने पर जमकर मटकाई कमर, VIDEO वायरल
Tagged:
World Cup 2023 steven smith IND vs AUS 2023