आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2024) का खिताब गंवा देने के बाद भारतीय टीम टी20 विश्वकप की तैयार जुट गई है। इस साल जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। क्रिकेट प्रेमी मार्की टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अचानक अपनी एकदिवसीय टीम (ODI Team) का कप्तान बदल दिया है। बोर्ड ने 34 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
ODI का अचानक कप्तान बना यह खिलाड़ी
जून 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अपनी एकदिवसीय क्रिकेट टीम (Australia ODI Team) के कप्तान में बदलाव कर दिया है। बोर्ड ने अनुभवी धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
हालांकि, वह वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में ही यह भूमिका निभाएंगे। क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श समेत कप्तान पैट कमिंस को रेस्ट दिया है। इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
शानदार रहा है बतौर कप्तान करियर
दरअसल, कंगारू टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे (AUS vs WI ODI Series) सीरीज खेलनी है। 2 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में इसका आगाज होगा, जिसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ट्रेविस हेड उपकप्तान होंगे। पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
55 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने टीम की कमान संभाली। इस दौरान टीम ने 27 मुकाबले जीते, जबकि 25 मैच में उसको हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अगर बतौर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वनडे करियर की बात की जाए तो इस फॉर्मेट में वह कमाल के रहे हैं। उन्होंने 155 मुकाबलों में 43.54 की औसत से 5356 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां