''जल्द करारा जवाब देंगे'', सीरीज हार के बाद भी स्टीव स्मिथ ने भरी हुंकार, वर्ल्ड कप से पहले भारत को दी धमकी
Published - 24 Sep 2023, 06:12 PM

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी में ऑस्टेलिया को इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में 99 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए कंगारु बॉलर्स को काफी मार पड़ी. ऑस्टेलिया ने साधारण गेंदबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 399 रन लगावा दिए. जिसके बल्लेबाज इस लक्ष्य को चेज नहीं कर सके और 217 रनों पर ही ढेर हो गए. इस मैच मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने अपनी को लताड़ लगाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
हार के बाद Steve Smith ने तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Steven-Smith-1024x577.png)
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मिली हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) काफी निराश नजर आए. उन्होंने इस हार का ठिकरा बारिश के ऊपर फोड़ा. उनका मानना है कि बारिश की वजह से स्टीकी हो गया था. जिसकी वजह से बैटिंग करने मुश्किल हो रही थी. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
''आज शुरुआत में श्रेयस और गिल ने जिस तरह का खेल दिखाया वह शानदार था. उसके बाद राहुल और सूर्या ने वह किया जिसके बारे में हम पहले से ही जानते हैं. हमें लगा था पिछली दिन हुई बारिश के कारण विकेट थोड़ा सा स्टीकी होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले कुछ वनडे मैचों में हमें हार मिली है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम जल्दी वापसी करेंगे.''
स्टीव स्मिथ नहीं खोल पाए खाता
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Steven-Smith-2-1024x577.png)
पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को कप्तानी करने का मौका मिली. स्मिथ पहले को कप्तानी में साधारण साबित हुए. उसके बाद जब उन्होंने स्कोर बोर्ड पर 399 रन लगवा दिए तो बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
मैथ्यू शॉर्ट के आउट होने के बाद स्मिथ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए, उन्हें पता था पहली गेंद पर विकेट चुका है, उसके बाद भी स्टीव ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेला और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्लीप में कैच आउट हो गए. उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा.
Tagged:
IND vs AUS 2023 steven smith