"स्मिथ की वजह से टीम बिखर रही है...", भारत के खिलाफ आउट होने पर आगबबूला हुए थे स्मिथ, कोच ने लगाए ऑस्ट्रेलिया खेमे को तोड़ने के आरोप
Published - 22 Feb 2023, 05:00 PM
Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च को इंदौर में खेला जायेगा. यह मुकाबला बॉर्डर गावस्कर ट्राफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों के नजरिये से बेहद अहम है. पहलो दोनों मुकाबले लगातार हार कर कंगारुओं की टीम 2-0 से पीछे चल रही है.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी टीम के लिए कोई ख़ास प्रदर्शन करते हुए नज़र नहीं आ रहे है. दूसरे मुकाबले में भी दोनों पारियों में अश्विन की गेंद पर अपना विकेट गँवा बैठे. ऐसे में स्मिथ ड्रेसिंग रूम में बेहद निराश नज़र आये जिसका खुलासा आज टीम के बैटिंग कोच माइकल दी वेनुटो ने अपने इंटरव्यू में किया.
कोच ने बताया Steve Smith ने कोई बात नहीं की
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/ecec66c0-b235-11ed-9ebb-51f28be2edff-1024x576.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट मैच को हार कर बेहद निराश थी. ऐसे में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कंगारू टीम एक अच्छी स्थिति में नज़र आ रही थी. टीम के पास 64 रन की बढ़त थी और 9 विकेट हाथ में थे. तीसरे दिन अगर टीम सही से बल्लेबाज़ी करती तो मैच का परिणाम कुछ बदल भी सकता था लेकिन तीसरे दिन पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड आउट हो गये इसके बाद स्मिथ (Steve Smith) भी सस्ते में स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गये.
पूरी टीम तीसरे दिन सिर्फ 90 मिनट के अंदर सिमट गयी. ऐसे ताश के पत्तों की तरह बिखरने पर अब बल्लेबाज़ी कोच माइकल दी वेनुटो ने बड़ी प्रतिकिया देते हुए बताया की स्मिथ आउट होने के बाद बेहद निराश नज़र आए थे. उन्होंने स्मिथ के आउट होने पर टीम के बिखरने का मुख्य कारण भी बताया. उन्होंने कहा,
"मैंने अभी तक उनसे कोई बात नहीं की है और ना पता की वो कहां है, लेकिन मैं ये जरुर कहूँगा की स्मिथ (Steve Smith) भारतीय कंडीशन को लेकर बेहद उत्साहित थे. उन्हें ऐसी मुश्किल स्थिति पसंद है. यह उनके लिए बेहद निराश करने वाली बात है कि वो अभी तक सीरीज में कोई भी छाप नहीं छोड़ पाए है."
उस्मान ख्वाजा की जमकर की तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/05_01_2023-usi_23284128-1024x576.webp)
टीम के खराब प्रदर्शन के चलते दोनों मुकाबले हारने के बाद पूरी टीम काफी निराश है. माइकल दी वेनुटो ने भी माना कीऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे है. उन्होंने उस्मान ख्वाजा की तारीफ करते हुए कहा की अपने आप को स्ट्राइक से हटाने के बजाये अपने बचाव पर विश्वास अगर किया जाता तो हम जीत भी सकते थे. उन्होंने कहा,
"उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने स्वीप शॉट खेल कर ही अपनी पारी को आगे बढाया लेकिन उन्होंने उस शॉट को खेलने के लिए सही गेंद का इन्तजार भी किया था."
"जब आप परेशान और बौखलाए हुए होते है तो आप अपने बचाव पर विश्वास नहीं करते है. आप स्वीप का इस्तेमाल स्ट्राइक से हटने के लिए कर रहे थे जबकि आपको अपनी बचाव की रणनीति पर विश्वास करना था और यही हमारे पतन का कारण भी बनी."
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।