वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक फॉर्म में दिखे स्टीव स्मिथ, दोहरा शतक जड़कर कोहली और जो रूट को छोड़ा पीछे
Published - 01 Dec 2022, 08:43 AM

Table of Contents
वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक फॉर्म में दिखे स्टीव स्मिथ, दोहरा शतक जड़कर कोहली और रूट को छोड़ा पीछे∼
बैक टू बैक टी20 और वनडे सीरीज खेले जाने के बाद क्रिकेट की दुनिया में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो गई है। एक दिसंबर को पाकिस्तान-इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने विस्फोटक पारी खेल सब को काफी प्रभावित किया। वहीं उन्होंने विंडीज़ टीम के खिलाफ इस टेस्ट मैच डबल सेंचुरी जड़ क्रिकेट वर्ल्ड में एक नया मुकाम हासिल कर लिया।
Steve Smith ने विंडीज़ के खिलाफ जड़ा डबल सैकड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/Steve-Smith-recovers-from-concussion-ready-for-Test-series-in-Pakistan.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। 1 दिसंबर को इस मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है, जहां कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्श दिखाया। वहीं अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जमाया। उन्होंने 311 बॉल पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके देखने को मिले। स्मिथ ने टीम के लिए 200 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लैबुशेन ने भी टीम के लिए दोहरी शतकीय पारी खेली और 204 रन का योगदान दिया। इसी के साथ बता दें कि मेजबान टीम ने 598/4 पर अपनी पारी घोषित कर दी।
Steve Smith ने की इस दिग्गज के रिकॉर्ड की बराबरी
क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम अपने आप में एक बहुत ही बड़ा नाम है। उन्होंने टीम के लिए कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। वहीं विंडीज़ के खिलाफ करिश्माई पारी खेल उन्होंने क्रिकेट जगत की इतिहास की किताब में अपना नाम सुनहरे अक्षर में लिख दिया है। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक भी पूरा किया। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ब्रैड ने भी टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक ही जमाए हैं।
फैब-4 में Steve Smith ने जो को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ की गिनती मौजूदा समय में फैब-4 में होती है। फैब-4 का मतलब है मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के चार विस्फोटक बल्लेबाज, जिसमें स्टीव स्मिथ, जो रूट, विराट कोहली और केन विलियमसन का नाम शामिल है। हालांकि इन चार बल्लेबाजों में स्टीव के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक
- स्टीव स्मिथ- 29 शतक, 88 मैच
- जो रूट- 29 शतक, 124 मैच
- विराट कोहली- 27 शतक, 102 मैच
- केन विलियमसन- 24 शतक, 88 मैच।
Tagged:
AUS vs WI Don Bradman England Cricket Team steve smith