VIDEO: स्टीव स्मिथ ने शतक के बाद भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, जश्न के दौरान कर बैठे कुछ ऐसा कि रोहित-विराट को लगी मिर्ची

Published - 08 Jun 2023, 10:36 AM

VIDEO: Steve Smith ने शतक के बाद भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, जश्न के दौरान रोहित-विराट को चिढ़ाया

Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच इंग्लैंड खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बनाए थे. स्टंप्स के समय दिग्गज स्टीव स्मिथ 95 जबकि ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. वहीं दूसरे दिन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 5 रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया..उन्होंने खास अंदाज में सेंचुरी जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Steve Smith ने WTC फाइनल में ठोकी सेंचुरी

Image

Steven Smith

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत के खिलाफ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते खिताबी मुकाबले में अपना शतक पूरा किया. स्मिथ ने अपनी यह सेंचुरी 232 गेंदों में पूरी की. उनकी इस पारी में 16 देखने को मिले. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 30वां शतक हैं. जबकि भारत के खिलाफ नौवां था. स्मिथ ने शतक पूरा करने के बाद खास अदांज में सेलिब्रेशन मनाया.

वहीं जश्न के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपना बल्ला ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाने के बाद अपने हेलमेट को चूमा, वहीं बल्ला हवा में लहराते हुए कंगारू बल्लेबाज लगातार टीम इंडिया की लाचारी पर जश्न मनाता हुआ नजर आया. जिसे देखकर भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के चेहरे पर मातम सा पसर गया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया हैं. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के रूप में दो बल्लेबाज मौजूद है. दोनों खिलाड़ियों के बीच में 290 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हो चुकी है.

यहां देखें वीडियो -

Steve Smith ने अपने नाम की खास उपलब्धि

इस शतक के बाद स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने खास उपलब्धि अपनी नाम कर ली है. वह इस सेंचुरी के जरिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ 9 शतक लगा दिए. उन्होंने यह कारनामा 96 टेस्ट मैचों में अपने नाम किया. जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट है. उन्होंने भी भारत के खिलाफ 9 शतक बनाए हैं. जबकि भारत के खिलाफ रिकी पोंटिंग 8, गैरी सौबर्स, 8 और विव रिचडर्स भी 8 शतक बनाने का कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4.., महज 8 गेंदों में 34 रन ठोक जोस बटलर ने उड़ाई धोनी के चहेते गेंदबाज की धज्जी, तूफानी अर्धशतक का VIDEO वायरल

Tagged:

WTC Final 2023 steven smith ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.