विराट कोहली के बाद स्टीव स्मिथ के भी लौटे अच्छे दिन, 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जड़ा धमाकेदार शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
विराट कोहली के बाद स्टीव स्मिथ के भी लौटे अच्छे दिन, 2 साल के लंबे इंतजार के बाद जड़ा धमाकेदार शतक

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज केर्न्स में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 267 रन का स्कोर बनाया है. वहीं इस मैच में दिलचस्प बात यह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पिछले दो सालों से बड़ी पारी के लिए संघर्ष कर रहे थे. हालांकि विराट कोहली के बाद अब स्टीव स्मिथ ने शतकों का सूखा खत्म कर लिया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ 12वीं वनडे सेंचुरी ठोक डाली है.

Steve Smith ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा शतक

Steve Smith Steve Smith

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया टीम को मैच जिताए हैं. लगभग दो साल खराब फॉर्म में जूझ रहे स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 105 रन की शतकीय पारी खेली.

स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 131 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया. इस पारी के दौरान वो अपने पुराने अवतार में नजर आए. स्मिथ का वनडे में करीब दो साल बाद ये सेंचुरी लगाई है. उनका वनडे क्रिकेट में यह 12वां शतक है.

 इंटरनेशनल क्रिकेट में 546 दिन के बाद आईं सेंचुरी

Steve Smith

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सही समय पर फॉर्म हासिल की है. इस सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है इसके बाद 16 अक्टूबर से टी20 विश्व का काउन डाउन शुरू हो जाएगा. जिसमें स्मिथ अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल में 1021 दिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया है जबकि अब स्मिथ ने भी 546 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी है. दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से बड़ी पारी के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने शतक के बाद राहत की सांस ली होगी. बता दें कि स्मिथ और कोहली को मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं.

ऐसा करने वाले बनें तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Steve Smith

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपने वनडे के 12वे शतक के साथ खास उपलब्धि हासिल कर ली है. आपको बता दें कि इस शतक से साथ स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रलिया के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मामले में रिकी पोंटिंग 70 शतकों के साथ अभी भी पहले नंबर पर है जबकि डेविड वॉर्नर 43 शतकों के साथ दूसरे, मैथ्यू हैडन तथा स्मिथ 40-40 शतकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर बरकार है.

steve smith aus vs nz AUS vs NZ 2022