IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. नागपुर और दिल्ली में खेला गया पहला और दूसरा टेस्ट बुरी तरह हार चुकी ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में पलटवार के मूड में तो है लेकिन अपने खिलाड़ियों के चोट और अन उपलब्धता से परेशान है. बता दें कि तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह कप्तानी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दी गई है. स्मिथ इंदौर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.
स्पिनर्स ने किया परेशान
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स से परेशान है इसलिए इंदौर टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सहित ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ खूब अभ्यास कर रहे हैं. हालांकि नेट सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपने ही स्पिनर्स के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाथन लियोन और दूसरे स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये अच्छी खबर नहीं है.
स्विप से बचते रहे कंगारु
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे टेस्ट में स्पिनर्स को खेलने के तरीके में बदलाव किया है. नेट्स में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ स्विप शॉट खेलने से बच रहे हैं. स्विप शॉट की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्पिनर्स को आगे बढ़ कर खेलने तथा फ्रंट फुट पर डिफेंस करने की रणनीति बनाई है. स्मिथ और ख्वाजा नेट्स में स्पिनर्स के खिलाफ घंटो अभ्यास करते दिखे.
स्मिथ और ख्वाजा का रिकॉर्ड अच्छा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिन को अच्छा खेलते हैं लेकिन ख्वाजा जहां 4 पारियों में 1 अर्धशतक लगा सके हैं वहीं स्मिथ चारों पारियों में फ्लॉप रहे हैं. इसलिए इंदौर में होने वाले टेस्ट में स्मिथ और ख्वाजा दोनों से ऑस्ट्रेलियन टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का पिछले भारत दौरे पर प्रदर्शन अच्छा रहा था जिसे दोहराने में अबतक वे नाकाम रहे हैं. इंदौर में अश्विन और जडेजा के खिलाफ उनकी कोशिश बेहतर करने की होगी.